Jaipur News: राजस्थान में JDA के इंजीनियर अविनाश शर्मा के घर ऑपरेशन 40 प्लस के तहत ACB की टीम छापेमारी कर रही है. आय से 253 फीसदी ज्यादा संपत्ति रखने का मामला है. फिलहाल नोट काउंट करने वाली मशीन मंगाई गई है. संदिग्ध अधिकारी के गोपालपुरा मोड़ स्थित मकान पर नोट गिनने की मशीन लाई गई.
संदिग्ध अधिकारी के साले डॉ. के.सी. शर्मा पूर्व CMHO जयपुर के मालवीय नगर निवास पर भी सर्च जारी है. जयपुर में 7 ठिकानों पर लगातार सर्च जारी है. संदिग्ध अधिकारी के रेस्टोरेंट श्री रघुराम ढाबा सहित कई बिल्डर्स के कार्यालयों पर भी सर्च चल रहा है. JDA जयपुर में पदस्थापित अधीक्षण अभियंता अविनाश शर्मा सहित अन्य लोगों के ठिकानों पर ACB छापेमारी की कीर्रवाई कर रही है.
JDA: 10 Mar जयपुर विकास प्राधिकरण, जयपुर पच्चीस बीघा भूमि पर पॉच अवैध कॉलोनियों को किया ध्वस्त
पूरे प्रदेश में ACB की दर्जनभर टीमों द्वारा सर्च किया जा रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी को डेवलप करने के बाद कार्रवाई की जा रही है. संदिग्ध अधिकारी द्वारा अवैध परिसंपत्तियां अर्जित करना उजागर हुआ. गोपालपुरा मोड़, मानसरोवर, सांगानेर, पृथ्वीराज नगर, जगतपुरा, प्रताप नगर और रिंग रोड के आसपास 25 से अधिक कॉलोनी में 50 से अधिक परिसंपत्तियों को खरीदने और निर्माण में करोड़ों रुपये खर्च करने के साक्ष्य मिले.
संदिग्ध अधिकारी द्वारा JDA में पदस्थापन के दौरान भ्रष्टाचार करते हुए गृह निर्माण समितियां और बिल्डरों को लाभ पहुंचाकर काफी कम दरों पर भूखंड अर्जित किए गए. संदिग्ध अधिकारी और परिवारजनों के कुल 7 बैंक खातों में 30 लाख रुपये मिले. बेटियों की शिक्षा पर 50 लाख रुपये खर्च करना उजागर हुआ. म्युचुअल फंड में करीब 90 लाख रुपये के निवेश के दस्तावेज मिले.
दोपहिया और चौपहिया वाहनों पर 25 लाख रुपये खर्च किए. जयपुर में संदिग्ध अधिकारी के गोपालपुरा मोड़ पर स्थित मकान है. वहीं जेडीए कार्यालय और विभिन्न जोन कार्यालयों में कार्रवाई चल रही है. जयपुर में 7 से अधिक ठिकानों पर कार्रवाई चल रही है. DG एसीबी डॉ.रवि प्रकाश मेहरड़ा के निर्देशन में कार्रवाई चल रही है. ASP ज्ञान प्रकाश नवल के नेतृत्व में टीम कार्रवाई कर रही है.
अधीक्षण अभियंता के सरकारी गाड़ी के चालक से पूछताछ जारी
अधीक्षण अभियंता अविनाश शर्मा को लेने सरकारी गाड़ी पहुंची थी. गाड़ी के चालक को भी ACB टीम ने पूछताछ के लिए बिठाया. चालक का मोबाइल सीज कर पूछताछ की जा रही है. वहीं अब तक की सर्च में मकान से 13 लाख रुपये से अधिक की नकदी बरामद की जा चुकी है.
