शनिवार को भी राजस्थान के कई जिलों में तेज बारिश हुई। इस कारण कई शहरों में सड़कें पानी में डूब गईं।
राजस्थान में मानसून सक्रिय है। शनिवार को धौलपुर, भरतपुर में 6 इंच तक बरसात हुई। इनके अलावा बीकानेर, नागौर, चूरू में भी जमकर बारिश हुई। जयपुर में देर शाम तेज बारिश से सड़कों पर पानी भर गया।
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने आज भी जयपुर, अलवर, दौसा और भरतपुर में अतिभारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, सात जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट है। शेष जिलों (जैसलमेर को छोड़कर) में सामान्य बारिश होगी।
पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट देखें तो सबसे ज्यादा बरसात धौलपुर जिले के बसेड़ी कस्बे में 145MM दर्ज हुई। भारी बारिश के कारण बसेड़ी कस्बे में कई जगह पानी भर गया।
बसेड़ी के अलावा बाड़ी में 104MM बारिश हुई। इधर भरतपुर के उच्चैन, डीग, नगर, कामां, कुम्हेर, पहाड़ी एरिया में भी भारी बारिश हुई। डीग और नगर कस्बे में 100MM से ज्यादा बरसात रिकॉर्ड हुई।
Kalki 2898 AD Review: शानदार फिल्म है कल्कि 2898 AD- साइंस-फिक्शन के संसार में मायथोलॉजी का एंगल…..
बीकानेर में बारिश, दुकानों के बाहर रखा सामान बहा
बीकानेर शहर में भी शनिवार को तेज बारिश हुई। यहां मुख्य बाजारों में पानी नदियां की तरह बहता दिखा। इसमें दुकानों के बाहर रखा सामान बहता नजर आया। चूरू, नागौर के एरिया में भी तेज बारिश हुई। नागौर में तेज बारिश से लोगों को गर्मी-उमस से राहत मिली। नागौर शहर में 45MM, मूंडवा में 29 और मकराना में 26MM बरसात हुई।
बीकानेर में बारिश, दुकानों के बाहर रखा सामान बहा
बीकानेर शहर में भी शनिवार को तेज बारिश हुई। यहां मुख्य बाजारों में पानी नदियां की तरह बहता दिखा। इसमें दुकानों के बाहर रखा सामान बहता नजर आया। चूरू, नागौर के एरिया में भी तेज बारिश हुई। नागौर में तेज बारिश से लोगों को गर्मी-उमस से राहत मिली। नागौर शहर में 45MM, मूंडवा में 29 और मकराना में 26MM बरसात हुई।