Jaipur News: राजस्थान विधानसभा में बीते तीन दिन से सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच गतिरोध बना हुआ है, जिसके कारण कांग्रेस विधायक अपनी मांगों को लेकर सदन में डेरा डाले हुए हैं. इस गतिरोध के बीच रविवार को कांग्रेस विधायकों ने चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच का सदन में ही आनंद लिया.
उन्होंने टीवी पर मैच देखा और टीम इंडिया की जीत पर ‘टीम इंडिया जिंदाबाद’ के नारे लगाए, जिससे सदन गूंज उठा. यह दृश्य दिखाता है कि राजनीतिक मतभेदों के बावजूद देश की जीत का जश्न मनाने में कोई नहीं पीछे रहता.
सोमवार को विधानसभा का सत्र फिर से शुरू होगा, लेकिन सत्ता पक्ष और विपक्ष में विधायकों के बीच गतिरोध जारी है. कांग्रेस विधायकों का धरना खत्म करने पर सहमति नहीं बन पाई है, जिसके कारण कांग्रेस आज सुबह विधानसभा का घेराव करेगी.
कांग्रेस संगठन ने सभी जिलों से भीड़ जयपुर लाकर विधानसभा के घेराव की तैयारी कर ली है. विपक्ष अभी भी पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को लेकर सदन में की गई टिप्पणी को कार्यवाही से हटाने, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत से माफी मांगने और छह विधायकों का निलंबन रद्द करने की मांग पर अड़ा हुआ है.
