Explore

Search

October 17, 2025 1:34 am

Jaipur News: भजनलाल सरकार बांटेंगी हजारों नौकरियां…….’राजस्थान में युवाओं के लिए आज बड़ा दिन…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर. राजस्थान में आज का दिन युवाओं के लिए बेहद खास है. आज सूबे की भजनलाल सरकार 15 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र बांटेगी. इसके साथ ही 85 हजार से अधिक पदों के लिए भर्तियां निकालेगी. यह मेगा आयोजन जोधपुर में होगा. तीन दिन बाद भजनलाल सरकार का एक साल पूरा होने जा रहा है. एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर भजनलाल सरकार युवाओं को खास तोहफा देना चाहती है. इसी कड़ी में जोधपुर के मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव एवं युवा सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. मुख्यमंत्री भजनलाल जोधपुर से प्रदेश के युवाओं को और भी कई बड़ी सौगातें देंगे.

सीएम इस आयोजन प्रदेशभर के 15 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र वितरित कर 85 हजार से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया की शुरूआत करेंगे. युवाओं के रोजगार के सपने को पूरा करने में ये नियुक्तियां एवं विज्ञप्तियां महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी और ‘सुराज संकल्प’ की दिशा में अहम कदम साबित होंगी. राज्य सरकार की ओर से इससे पहले भी आयोजित किए गए दो मुख्यमंत्री रोजगार उत्सवों में युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए थे.

नेचुरली कंट्रोल रहेगा बीपी……..’हाई ब्लड प्रेशर से रहते हैं परेशान तो लाइफस्टाइल में करें ये 5 बदलाव…..

4010 स्कूलों में 8020 स्मार्ट क्लास रूम की शुरुआत होगी

सीएम भजनलाल शर्मा इस मौके पर 4010 स्कूलों में 8020 स्मार्ट क्लास रूम की शुरुआत भी करेंगे. इसके साथ ही ई-पाठशाला और विद्या समीक्षा केन्द्र, लर्न-अर्न एंड प्रोग्रेस प्रोग्राम, राजस्थान टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना, स्पोर्टस लाइफ इंश्योरेंस स्कीम तथा बिजनेस इनोवेशन प्रोग्राम का शुभारम्भ करेंगे. इससे प्रदेश में अध्ययनरत विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षा से जुड़ने के सुअवसर मिल सकेंगे.

1 लाख 25 हजार छात्राओं को साइकिल वितरित की जाएंगी

उत्सव के दौरान सीएम 155 स्टार्टअप को फंडिंग, 1 लाख 25 हजार छात्राओं को साइकिल, 75325 विद्यार्थियों को व्यवसायिक टूल किट, 23 हजार 100 विद्यार्थियों को टेबलेट और 21 हजार बालिकाओं को स्कूटी भी वितरित करेंगे. उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार अपनी पहली वर्षगांठ के अवसर पर प्रदेश में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण के साथ ही युवाओं, किसानों, महिलाओं और श्रमिकों को विशेष सौगातें देने जा रही है.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर