जयपुर। आपको ई-मित्र पर जाने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि ई-मित्र आपके पास चलकर आएगा। प्रदेश में जल्द ही मिनी ई-मित्र की शुरुआत होने जा रही है, जो मोबाइल पर भी संचालित होगा। राज्य सरकार इस नए कांसेप्ट पर काम कर रही है। इसके तहत मोबाइल ई-मित्र खोले जाएंगे। इसमें 600 में से वे सेवाएं उपलब्ध होंगी, जो मोबाइल पर आसानी से संचालित हो सकती हैं।
इसके पीछे मकसद है कि ई-मित्र पर दी जाने वाली सेवाएं लोगों के घर तक पहुंचे। साथ ही इससे ज्यादा से ज्यादा लोग रोजगार से भी जुड़ सकेंगे। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग (डीओआईटी) प्रायोगिक तौर पर इसका संचालन शुरू करने पर काम कर रहा है। जिसके पास जनाधार कार्ड होगा, वही इससे जुड़ सकेगा।
Bigg Boss 18: ऐसा था एक्टर का रिएक्शन………’मल्लिका शेरावत ने नेशनल टीवी पर किया सलमान खान को KISS
जनता तक सुविधा नहीं पहुंचाई तो सस्पेंड
प्रस्तावित ड्राफ्ट के तहत ऐसा ‘मिनी ई-मित्र’ संचालनकर्ता, जिसका एक माह में शून्य ट्रांजेक्शन होगा, उसका लाइसेंस सस्पेंड कर दिया जाएगा। नए कांसेप्ट में वे ही लोग जुड़ें, जिन्हें वास्तव में रोजगार की जरूरत हो और लोगों तक सुविधाएं पहुंचाएं। जुर्माना चुकाने के बाद ही लाइसेंस बहाल किया जाएगा।
वॉलेट के जरिए भुगतान
मिनी ई-मित्र प्री-पेड मोड में संचालित होगा। हर के पास ई-मित्र वॉलेट होगा। डीओआईटी को इसके ट्रांजेक्शन की जानकारी रहेगी। संचालनकर्ता को कमीशन भी इसी के जरिए मिलेगा।
-यूपीआइए, क्रेडिट और डेबिट कार्ड से भुगतान होगा।