Explore

Search

March 12, 2025 11:21 pm

Jaipur News: स्वच्छता सर्वेक्षण, वार्डों के विकास के साथ ही समितियों के गठन पर होगी चर्चा……..’हेरिटेज निगम की साधारण सभा बैठक 24 अक्टूबर को!

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर नगर निगम हेरिटेज के इतिहास की तीसरी साधारण सभा बैठक 24 अक्टूबर को कार्यवाहक मेयर कुसुम यादव की अध्यक्षता में होगी। दीपावली से पहले इस बैठक में स्वच्छता सर्वेक्षण, वार्डों के विकास कार्यों के साथ ही समितियों के गठन जैसे प्रस्ताव पर चर्चा होगी.

नगर पालिका एक्ट के मुताबिक नगर निगम में 60 दिनों में एक साधारण सभा की बैठक होनी चाहिए, लेकिन नगर निगम हेरिटेज में पिछले साढ़े तीन साल में महज दो साधारण सभा की बैठक हुई है। दोनों बैठक भी हंगामा की भेंट चढ़ गई थी, जिसकी वजह से पार्षद अपने वार्डों की समस्या को अब तक साधारण सभा की बैठक में नहीं रख पाए हैं। ऐसे में मेयर बनने के बाद कुसुम यादव ने सबसे पहले पार्षदों की मांग पर साधारण सभा की बैठक बुलाने का फैसला किया है। इसको लेकर अब निगम प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। अगले सप्ताह पार्षदों के पास एजेंडा जाएगा। इसके बाद 24 अक्टूबर को हेरिटेज नगर निगम की तीसरी साधारण सभा की बैठक होगी।

Karan Veer Mehra: ‘खतरोंं के खिलाड़ी 14’ को जीतने के बाद दिया अपडेट…….’क्या ‘बिग बॉस’ में नजर आएंगे करण वीर…..

राइजिंग राजस्थान सबमिट को लेकर जिम्मेदारी होगी तय

साधारण सभा की बैठक में स्वच्छता सर्वेक्षण और वार्डों में हो रही समस्याओं पर सबसे ज्यादा फोकस किया जाएगा। इसके साथ ही दिसंबर में जयपुर में आयोजित हो रहे राइजिंग राजस्थान सबमिट को लेकर भी अधिकारियों के साथ पार्षदों की जिम्मेदारियां भी तय की जाएगी। इसके साथ नगर निगम में संचालन समितियां के गठन का प्रस्ताव भी साधारण सभा की बैठक में रखा जाएगा। जिस पर पार्षदों की एक राय होने के बाद नगर निगम में 20 से ज्यादा पार्षदों को अलग-अलग समितियों का चेयरमैन बनाया जाएगा।

ऐसे में कौनसा पार्षद किस समिति का चेयरमैन बनेगा। इसको लेकर मेयर कुसुम यादव के साथ ही भारतीय जनता पार्टी संगठन और सरकार की भूमिका अहम होगी। वहीं कांग्रेस छोड़ बिना शर्त भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने वाले 8 पार्षदों को भी संचालन समितियां में प्रतिनिधित्व दिया जा सकता है। हालांकि कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए आठों पार्षद चेयरमैन बनेंगे या उनमें से एक किसी तीन या चार को अध्यक्ष बनने का मौका मिलेगा इसको लेकर पार्टी स्तर पर ही अंतिम फैसला होगा।

बैठक के लिए नई जगहों को देखा

नगर निगम हेरिटेज की साधारण सभा की बैठक अब तक ग्रेटर मुख्यालय स्थित सभा भवन में आयोजित होती आई है। लेकिन इन दोनों ग्रेटर निगम के सभा भवन में रिनोवेशन का काम जारी है। जिसकी वजह से अब नगर निगम हेरिटेज की साधारण सभा की बैठक नए स्थान पर होगी। जिसको लेकर नगर निगम के अधिकारियों ने सवाई मानसिंह टाउन हॉल, बिड़ला ऑडिटोरियम और RIC जैसे स्थानों का मौका मुआयना करना शुरू कर दिया है।

मेयर बोलीं- नगर निगम की समितियों का गठन हो

नगर निगम हेरिटेज की मेयर कुसुम यादव ने कहा- साधारण सभा की बैठक पार्षदों के साथ जनता के लिए काफी महत्वपूर्ण होती है क्योंकि साधारण सभा के माध्यम से ही पार्षद अपने वार्ड की समस्याओं के साथ विकास कार्यों को लेकर चर्चा कर सकते है। ऐसे में दीपावली से पहले अक्टूबर के महीने में ही नगर निगम हेरिटेज में साधारण सभा की बैठक बुलाने का फैसला हुआ है। जिसको लेकर स्थानीय विधायकों और सांसदों के साथ चर्चा कर बैठे से संबंधित जरूरी प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। यादव ने कहा कि मैं चाहती हूं नगर निगम की समितियों का गठन हो सकें। इसको लेकर भी मैंने सरकार से आग्रह किया है। मुझे उम्मीद ही नहीं बल्कि, पूरा विश्वास है कि सरकार जल्द ही नगर निगम हेरिटेज में संचालन समितियां का गठन करेगी।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

आज फोकस में

JDA NEWS: जयपुर विकास प्राधिकरण, जयपुर कार्यकारी समिति की बैठक एपेक्स सर्किल से बालाजी ट्राई जंक्शन जगतपुरा, झोटवाडा आरओबी से खातीपुरा आरओबी तक एलिवेटेड रोड एवं ओटीएस सर्किल जेएलएन मार्ग पर फ्लाईओवर हेतु डीपीआर की जाएगी तैयार

Read More »
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर