auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

September 3, 2025 12:55 pm

Jaipur News: 17,500 तक पहुंचा हवाई किराया, फिर भी नहीं मिल रही टिकट…..’जयपुर से प्रयागराज का सफर मुश्किल……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Rajasthan News: प्रयागराज महाकुंभ में स्नान को लेकर श्रद्धालुओं की आस्था चरम पर है. देशभर से लाखों लोग संगम नगरी प्रयागराज पहुंच रहे हैं, वहीं जयपुर से भी बड़ी संख्या में भक्त कुंभ स्नान के लिए रवाना हो रहे हैं. इसी वजह से जयपुर से प्रयागराज जाने वाली फ्लाइट्स में सीट मिलना मुश्किल हो गया है और हवाई किराए में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है.

इस वायरस को लेकर आ गई बड़ी भविष्यवाणी………’HMPV को लेकर पूरी दुनिया में हड़कंप की स्थिति……

हवाई सफर हुआ महंगा, फिर भी फ्लाइट्स फुल

जयपुर से प्रयागराज की फ्लाइट्स का न्यूनतम किराया 14,000 रुपए से शुरू हो रहा है, जबकि सामान्य दिनों में यही किराया 4,000 से 5,000 रुपए के बीच रहता है. इसके बावजूद भी वीकेंड और खास तिथियों पर अधिकतर फ्लाइट्स पूरी तरह फुल हैं. जयपुर एयरपोर्ट से वर्तमान में इंडिगो और स्पाइसजेट की फ्लाइट्स संचालित हो रही हैं, लेकिन फ्लाइट्स की संख्या बढ़ने के बावजूद टिकटों की उपलब्धता नहीं हो रही है.

बसों में भी भारी भीड़, स्लीपर सीट बुक

फ्लाइट्स के महंगे किराए और टिकट की अनुपलब्धता को देखते हुए श्रद्धालु बसों का रुख कर रहे हैं. राजस्थान रोडवेज प्रशासन ने जयपुर से प्रयागराज के लिए रोजाना 7 स्लीपर और वोल्वो बसें संचालित की हैं. इसके अलावा अजमेर, सीकर, कोटा, अलवर और भरतपुर से भी बस सेवाएं उपलब्ध कराई गई हैं. लेकिन इन बसों में भी यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है, और 20 फरवरी तक अधिकतर स्लीपर बसें फुल हो चुकी हैं.

हवाई किराए की स्थिति

10 फरवरी: इंडिगो– ₹14,206
12 फरवरी: स्पाइसजेट– ₹15,755
14 फरवरी: स्पाइसजेट– ₹17,591 (एक फ्लाइट फुल)
15 फरवरी: स्पाइसजेट– ₹16,541
16 फरवरी: स्पाइसजेट– सभी सीटें फुल

श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए आने वाले दिनों में फ्लाइट और बस टिकट की मांग और बढ़ने की संभावना है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login