Explore

Search

November 14, 2025 9:33 am

जयपुर पहले नंबर पर…….’पशुओं से इंसानों में फैल रही बीमारी; प्रदेश में 401 लोगों में मिला ब्रूसेलोसिस संक्रमण……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

पशुओं के जरिए इंसानों में फैल रही ब्रूसेलोसिस बीमारी ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों नींद उड़ा दी है। प्रदेश में साल 2024 में 401 लोगों में संक्रमण मिला। जयपुर 153 संक्रमित मिले। प्रदेश में राजधानी पहले नंबर पर है। दूसरे पर अलवर और तीसरे नंबर पर दौसा.

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। इस जनवरी में ही ब्रूसेलोसिस के प्रदेश में 15 पॉजिटिव मिल चुके हैं। जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को बीमारी पर काबू पाने के लिए पशुपालन विभाग से संपर्क बनाने, दवा और जांच के इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।

बिग बॉस सीजन 18: तलाक के बाद हुआ अफेयर, पति को कहा ‘शुक्रिया’ बिग बॉस विनर करणवीर मेहरा की दूसरी पत्नी निधि सेठ ने फिर की शादी……

जीनस ब्रूसेला के बैक्टीरिया समूह से फैलने वाली जानलेवा नहीं होती। संक्रमित माता के ब्रेस्ट फीडिंग से शिशुओं में संक्रमण हो सकता है। लक्षणों में इंसान के बुखार, भूख न लगना, जोड़ों में दर्द, थकान, त्वचा पर लाल चकत्ते और सूक्ष्म फोड़े, हृदय, यकृत, तिल्ली में सूजन आ जाती है। डॉक्टरों ने बदलते मौसम में लोगों को सावधानी बरतने के लिए सलाह दी है। विशेषकर बच्चें, बुजुर्ग और गर्भवती को हर तरह से संक्रमित व्यक्ति से बचें।

मुंह को मास्क या रूमाल से ढ़ककर रखें। घर, दुकान, संस्थान समेत आस-पड़ोस की जगह को साफ रखें। संक्रमित पशुओं के साथ काम करते समय संपर्क से बचने के लिए सुरक्षा उपकरणों का उपयोग, हाथ धोना और हाई रिस्क व जलभराव वाले क्षेत्रों की मैपिंग करना।

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर