जयपुर,19 जनवरी 2024। 21 साल से जेडीए में अटकी सीकर रोड,लोहामंडी योजना में आ रही परेशानियों को लेकर जयपुर हार्डवेयर मर्चेंट एसोसिएशन , बिजली व्यापार संघ, जयपुर सेनेटरी डीलर्स एसोसिएशन के नेतृत्व में आज यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा को शीघ्र भौतिक कब्जा दिलवाने के लिए ज्ञापन दिया। इस मौके पर तीनों एसोसिएषन के पदाधिकारी मौजूद रहे।
Ramlala Pran Pratishtha: राम मंदिर के गर्भगृह से सामने आई रामलला की प्रतिमा की नई तस्वीर, देखें यहां
एसोसिएशन के अध्यक्ष रमन लोहिया,राजकुमार जिंदल,मनीष गुलाटी,मनोज जैन पापड़ीवाल, विमल जैन, अनिल मंगल, अखिलेश कांटावाला ,अनिल मुखी व सुभाष जाजू ने बताया कि 2002 में जेडीए ने लोहा मंडी योजना में भूखंड आवंटित किए थे जिसमें व्यापारियों ने योजना में संपूर्ण राशि एवं कुछ व्यापारियों ने 20हजार रुपए की डीडी जमा करा दी गई थी , जिसका अब तक 21 वर्ष पश्चात भी भौतिक कब्जा नहीं दिया है। इस मौके पर यूडीएच मंत्री खर्रा ने व्यापारियों की परेशानी को सुना और इस समस्या को जल्द निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उपस्थित सभी व्यापारियों ने परेशानी की सुनवाई एवं जल्द निस्तारण के लिए आग्रह कर धन्यवाद दिया।