चौमूं उपखंड के कालाडेरा रीको इंडस्ट्रियल एरिया स्थित भगवती पेपर मिल में सोमवार तड़के लगभग 3 बजे भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में पूरी फैक्ट्री परिसर को अपनी चपेट में ले लिया। फैक्ट्री में रखा कच्चा व तैयार माल जलकर पूरी तरह खाक हो गया। सूचना मिलते ही चौमूं अग्निशमन अधिकारी जय कुमार जांगिड़ टीम सहित मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू कराया। आग पर काबू पाने के लिए चौमूं, कालाडेरा, जयपुर, सरना डूंगर, जोबनेर, रेनवाल, रींगस और मंडा सहित विभिन्न जगहों से एक दर्जन से भी अधिक दमकल वाहन बुलाए गए। दमकल विभाग के दर्जनों कर्मचारी रातभर आग बुझाने में जुटे रहे, लेकिन कई घंटे बीतने के बाद भी आग पूरी तरह नियंत्रित नहीं हो सकी। फैक्ट्री में मौजूद ज्वलनशील सामग्री और तेज लपटों के कारण आग बुझाने का काम चुनौतीपूर्ण बना हुआ है।
प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि अधिकारियों ने कहा कि आग पर पूरी तरह काबू पाने और धुआं कम होने के बाद ही वास्तविक कारणों की विस्तृत जांच की जाएगी। फिलहाल किसी जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। दमकल विभाग और कालाडेरा पुलिस क्षेत्र को सुरक्षित करने और फैक्ट्री में हुए नुकसान का प्रारंभिक आकलन करने में जुटे हुए हैं।





