Explore

Search

December 25, 2025 1:45 am

जगदीप धनखड़: वहीं उपराष्ट्रपति के काफिले में घुसा ट्रक……..’राजस्थान के CM के काफिले में जहां घुसी कार……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के काफिले में ट्रक घुसने की खबर है। उपराष्ट्रपति बुधवार को राजस्थान के दौरे पर थे। जगतपुरा स्थित महल रोड पर जहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले कार घुसी थी.

उसी जगह पौन घंटे बाद उपराष्ट्रपति के काफिले में आ ट्रक आ गया। हैरत की बात यह थी काफिले में गैस सिलेंडरों से भरा ट्रक घुस गया और साथ ही चलने लगा। बता दें इससे पहले जगतपुरा स्थित महल रोड पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले में एक कार घुसने से हड़कम्प मच गया था।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने यहां रीको औद्योगिक क्षेत्र में सोहन सिंह स्मृति कौशल विकास केंद्र का लोकार्पण किया। पौधारोपण किया। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा व कौशल दोनों जरूरी है इसलिए नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में कौशल शिक्षा को शामिल किया गया है। सिर्फ डिग्री लेने से कुछ नहीं होता अगर आप कौशल रखते हैं तो समाज के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

गवर्नर मल्होत्रा: आरबीआई चुनौतियों से निपटने को सतर्क और सजग बना रहेगा……

कौशल विकास विकसित भारत के निर्माण के लिए बहुत जरूरी है। हम भारतीय हैं और भारतीयता हमारी पहचान है, हम राष्ट्रवाद से समझौता नहीं कर सकते हैं और राष्ट्रवाद के लिए हमारे सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योगों का पूर्णतया विकास होना जरुरी है।

कार्यक्रम में उद्योग एवं कौशल विकास मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डॉ.कृष्ण गोपाल मौजूद रहे। डॉ कृष्ण गोपाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि लघु उद्योग भारती के कार्यकर्ताओं ने देश भर में एक अच्छा उदाहरण पेश किया है। लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने में सोहन सिंह स्मृति कौशल विकास केंद्र अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। कार्यक्रम में लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा, प्रदेश अध्यक्ष शांतिलाल बालड़, महामंत्री ओम प्रकाश गुप्ता सहित लघु उद्योग भारती के पदाधिकारी मौजूद रहे।

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर