auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

August 27, 2025 3:24 pm

इजरायली सुरक्षा: 240 हमास लड़ाकों को पकड़ने का दावा………’इजरायल ने गाजा के कमाल अदवान अस्पताल को किया सीज…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

इजरायली सुरक्षा बलों ने दर्जनों मेडिकल कर्मचारियों और नॉर्थ गाजा स्थित कमाल अदवान हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. हुस्साम अबू सफिया सहित 240 से अधिक फिलिस्तीनियों को हिरासत में लिया है. इजरायली सैनिकों ने शुक्रवार (27 दिसंबर) को इस हॉस्पिटल पर छापा मारा था और अस्पताल के आसपास अपने ऑपरेशन का एक वीडियो जारी किया था. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक इजरायली सेना ने कहा कि कमाल अदवान अस्पताल का इस्तेमाल हमास के सैन्य अभियानों के लिए कमांड सेंटर के रूप में किया जा रहा था और गिरफ्तार किए गए सभी संदिग्ध हमास के आतंकवादी हैं.

Rupee Vs Dollar: एक्‍सपर्ट से जान‍िए-लगातार क्‍यों प‍िट रही भारतीय मुद्रा…….’85.53 के ऑल टाइम लो पर रुपया…..

हमास ने इजरायल के इस दावे को झूठ बताते हुए खारिज कर दिया है कि गाजा युद्ध के दौरान उसके लड़ाके कमाल अदवान अस्पताल से ऑपरेट कर रहे थे, और कहा कि कोई भी लड़ाका अस्पताल में नहीं था. हमास ने अभी तक 240 गिरफ्तारियों पर कोई टिप्पणी नहीं की है. गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कुछ मरीजों को कमाल अदवान से इंडोनेशियाई अस्पताल ले जाया गया, जो सेवा में नहीं है, और डॉक्टरों को उनके साथ वहां जाने से रोक दिया गया. अन्य मरीजों और मेडिकल स्टाफ को दूसरे अस्पतालों में ले जाया गया.

इजरायली सेना ने कहा कि कमाल अदवान ऑपरेशन से पहले 350 मरीजों और चिकित्सा कर्मियों को अस्पताल से रेस्क्यू किया गया था, जबकि अन्य 95 को स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के समन्वय से ऑपरेशन के दौरान इंडोनेशियाई अस्पताल में पहुंचाया गया. पिछले साल 7 अक्टूबर से गाजा में हमास के खिलाफ इजरायल के सैन्य अभियान में 45,400 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं, करीब 23 लाख लोग विस्थापित हुए हैं. गाजा अब खंडहर बन चुका है. 7 अक्टूबर, 2023 को दक्षिणी इजरायल पर हमास के हमले से यह युद्ध शुरू हुआ था, जिसमें 1,200 इजरायली मारे गए थे और 251 लोगों को हमास द्वारा बंधक बनाकर गाजा ले जाया गया था.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login