Explore

Search

November 13, 2025 6:36 am

क्या गाजा पर ट्रंप-नेतन्याहू के बीच है मतभेद……’वो काफी गुस्सैल, मैं निराश नहीं……..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल के पहले मध्य पूर्व दौरे से इजराइल को बाहर रखा है. वहीं उन्होंने इजराइल की आपत्ति के बावजूद सीरिया के नए नेता अल-शरा से मुलाकात की और सीरिया पर लगे प्रतिबंधों को हटा दिया. जिसके बाद से ही खबरों थी कि ट्रंप और इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू के बीच दूरी आ गई है.

एक प्रेस वार्ता में ट्रंप से सवाल किया गया कि ‘क्या आप प्रधानमंत्री नेतन्याहू से निराश हैं?’ तो डोनाल्ड ट्रंप ने इस बात को खारिज कर दिया. उनके पूरे मध्य पूर्व दौरे दोरान इजराइल और अमेरिका के बीच मतभेद की खबरें सामने आई थी.

Skin Care Tip: अपनाएं ये टिप्स…….’गर्मी में हीटवेव के कारण स्किन हो सकती है डैमेज……

नेतन्याहू मुश्किल हालात में-ट्रंप

ट्रंप ने कहा. “नहीं, वो मुश्किल हालात में हैं. आपको याद रखना होगा कि 7 अक्टूबर को एक ऐसा दिन था जिसे हर कोई भूल जाता है. वो दुनिया के इतिहास में सबसे हिंसक दिनों में से एक था. मध्य पूर्व में नहीं बल्कि पूरी दुनिया में. आप वीडियो देखिए. उनके सामने ये समस्या है और ये समस्या कभी नहीं होनी चाहिए. अगर मैं राष्ट्रपति होता तो ये समस्या नहीं होती.”

क्या गाजा पर ट्रंप-नेतन्याहू के बीच मतभेद

दावा किया जा रहा था कि हालिया चल रही सीजफायर को लेकर ट्रंप और नेतन्याहू के बीच मतभेद चल रहा है. इस सवाल पर ट्रंप ने कहा कि हमास के लिए नेतन्याहू का गुस्सा समझता हूं, 7 अक्टूबर के हमले से नेतन्याहू को काफी चोट पहुंची है. ट्रंप ने कहा की नेतन्याहू के सामने काफी कठिन स्थिति है. साथ ही उन्होंने कहा कि सऊदी अरब, कतर, UAE का दौरा इजराइल के लिए अच्छा.

बिना इजराइल के अमेरिकी बंधक को कराया रिहा

वहीं ट्रंप ने इजराइल को साइडलाइन कर अमेरिकी बंधक एडन अलेक्जेंडर (Edan Alexander) की रिहाई के लिए हमास से सीधे बात की. एडन अलेक्जेंडर की रिहाई के बाद हमास ने कहा था कि उसने अमेरिका से गाजा में मानवीय सहायता पहुंचाने और आगे युद्ध विराम वार्ता शुरू करने के लिए समझौता किया है.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर