Explore

Search

March 13, 2025 7:25 am

IPOs This Week: 10 कंपनियों के शेयर होंगे लिस्ट…….’29 जुलाई से शुरू सप्ताह में खुलेंगे 10 नए IPO

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

IPOs This Week: 29 जुलाई से शुरू हो रहे सप्ताह में प्राइमरी मार्केट में हलचल काफी ज्यादा रहेगी। इसकी वजह है कि 10 नए IPO खुल रहे हैं। इनमें से 3 मेनबोर्ड सेगमेंट और 7 SME सेगमेंट के हैं। इसके अलावा पहले से खुले 5 IPO में भी पैसा लगाने का मौका नए सप्ताह में रहेगा। लिस्टिंग की बात करें तो आने वाले सप्ताह में 10 कंपनियां शेयर बाजार में अपनी शुरुआत करने वाली हैं। कौन सी कंपनियां IPO ला रही हैं और कौन सी लिस्ट होने वाली हैं, आइए जानते हैं.

Bulkcorp IPO (Bulkcorp International IPO): 20.78 करोड़ रुपये का यह इश्यू 30 जुलाई को खुलकर 1 अगस्त को बंद होगा। शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 6 अगस्त को होगी। प्राइस बैंड 100-105 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1200 शेयर है।

Sathlokhar Synergys E&C Global IPO: यह 30 जुलाई को खुलेगा और 1 अगस्त को क्लोज होगा। कंपनी 92.93 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। शेयर NSE SME पर 6 अगस्त को लिस्ट होंगे। प्राइस बैंड 133-140 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1000 शेयर है।

Kizi Apparels IPO: 5.58 करोड़ रुपये का यह इश्यू भी 30 जुलाई को खुल रहा है। बोली 1 अगस्त तक लगाई जा सकेगी। शेयर BSE SME पर 6 अगस्त को लिस्ट होंगे। प्राइस बैंड 21 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 6000 शेयर है।

Akums Drugs and Pharmaceuticals IPO: 30 जुलाई को खुल रहा 1,856.74 करोड़ रुपये का यह इश्यू 1 अगस्त को बंद होगा। शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 6 अगस्त को होगी। प्राइस बैंड 646-679 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 22 शेयर है।

Ashapura Logistics IPO: यह भी 30 जुलाई को खुलेगा और 1 अगस्त को बंद होगा। कंपनी 52.66 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। प्राइस बैंड 136-144 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1000 शेयर है। शेयर NSE SME पर 6 अगस्त को लिस्ट हो सकते हैं।

Rajputana Industries IPO: 23.88 करोड़ रुपये के इस इश्यू के लिए प्राइस बैंड 36-38 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 3000 शेयर है। IPO 30 जुलाई को खुलने वाला है और 1 अगस्त को बंद होगा। शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 6 अगस्त को होगी।

Utssav Cz Gold Jewels IPO: यह इश्यू 31 जुलाई को खुलेगा और 2 अगस्त को क्लोज होगा। कंपनी 69.50 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। प्राइस बैंड 104-110 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1200 शेयर है। शेयर NSE SME पर 7 अगस्त को लिस्ट होंगे।

Ceigall India IPO: यह 1 अगस्त को ओपन हो रहा है। इसके लिए प्राइस बैंड और लॉट साइज की घोषणा अभी नहीं हुई है। बोली 5 अगस्त तक लगाई जा सकेगी। शेयर BSE और NSE पर 8 अगस्त को लिस्ट हो सकते हैं।

Dhariwalcorp IPO: यह इश्यू भी 1 अगस्त को खुल रहा है और 5 अगस्त को क्लोज होगा। शेयर NSE SME पर 8 अगस्त को लिस्ट हो सकते हैं। इस IPO के​ लिए भी अभी प्राइस बैंड और लॉट साइज घोषित नहीं हुआ है।

OLA Electric IPO: इश्यू 2 अगस्त को खुलेगा और 6 अगस्त को बंद होगा। इस IPO में 5,500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे, साथ ही 8.49 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल होगा। प्राइस बैंड और लॉट साइज की घोषणा होना अभी बाकी है। IPO क्लोज होने के बाद शेयर BSE और NSE पर 9 अगस्त को लिस्ट हो सकते हैं।

Health Tips: बरसात में कौन सी सब्जी नहीं खानी चाहिए!

पहले से खुले IPO

Trom Industries IPO: 31.37 करोड़ रुपये का यह इश्यू 25 जुलाई को खुला था और 29 जुलाई को क्लोज होगा। शेयर NSE SME पर 1 अगस्त को लिस्ट होंगे। प्राइस बैंड 100-115 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1200 शेयर है। इश्यू अब तक 35.37 गुना सब्सक्राइब हुआ है।

Aprameya Engineering IPO: यह 25 जुलाई को खुला था और 29 जुलाई को बंद होगा। कंपनी 29.23 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। प्राइस बैंड 56-58 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 2000 शेयर है। शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 1 अगस्त को होगी। इश्यू अब तक 5.92 गुना सब्सक्राइब हुआ है।

Clinitech Laboratory IPO: 5.78 करोड़ रुपये के इस इश्यू की क्लोजिंग 29 जुलाई को होने वाली है। यह 25 जुलाई को ओपन हुआ था। शेयर BSE SME पर 1 अगस्त को लिस्ट हो सकते हैं। प्राइस बैंड 96 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1200 शेयर है। इश्यू अब तक 6 गुना सब्सक्राइब हुआ है।

Esprit Stones IPO: यह इश्यू 26 जुलाई को खुला था और 30 जुलाई को बंद होगा। शेयर NSE SME पर 2 अगस्त को लिस्ट होंगे। कंपनी 50.42 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। प्राइस बैंड 82-87 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1600 शेयर है। IPO को अब तक 2 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है।

S A Tech Software India IPO: यह इश्यू भी 26 जुलाई को खुला और 30 जुलाई को बंद होगा। कंपनी 23.01 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। शेयर NSE SME पर 2 अगस्त को लिस्ट हो सकते हैं। प्राइस बैंड 56-59 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 2000 शेयर है।

कौन सी कंपनियां होने वाली हैं लिस्ट

29 जुलाई को RNFI Services की लिस्टिंग NSE SME पर होगी। 30 जुलाई को VVIP Infratech की लिस्टिंग BSE SME पर और V.L.Infraprojects की लिस्टिंग NSE SME पर होगी। 31 जुलाई को NSE SME पर Manglam Infra And Engineering और Chetana Education के शेयर लिस्ट होंगे। 1 अगस्त को NSE SME पर Trom Industries और Aprameya Engineering के शेयर और BSE SME पर Clinitech Laboratory के शेयर लिस्ट होंगे। 2 अगस्त को NSE SME पर Esprit Stones और S A Tech Software India की लिस्टिंग होगी।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

आज फोकस में

JDA NEWS: जयपुर विकास प्राधिकरण, जयपुर कार्यकारी समिति की बैठक एपेक्स सर्किल से बालाजी ट्राई जंक्शन जगतपुरा, झोटवाडा आरओबी से खातीपुरा आरओबी तक एलिवेटेड रोड एवं ओटीएस सर्किल जेएलएन मार्ग पर फ्लाईओवर हेतु डीपीआर की जाएगी तैयार

Read More »
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर