Explore

Search

May 18, 2025 8:52 am

लेटेस्ट न्यूज़

IPL 2025: ये है प्लेऑफ का समीकरण…….’GT-RCB भी नहीं हैं सुरक्षित……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते एक हफ्ते के लिए सस्पेंड हुआ IPL 2025 शनिवार यानि 17 मई से फिर से शुरू होने जा रहा है. यह सीजन अब उस दौर में पहुंच गया है जब सभी टीमों के लिए हर मैच करो या मरो वाला साबित होने वाला है. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए टॉप की सात टीमों के बीच जंग तेज हो गई है. इसमें गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेऑफ से केवल एक जीत दूर हैं, लेकिन अन्य पांच टीमों के लिए यह सफर काफी मुश्किल होने वाला है. आइए बताते हैं कि टॉप की 7 टीमों की इस सीजन में क्या स्थिति है.

GT और RCB की राह आसान

इस सीजन के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर मौजूद गुजरात टाइटंस को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए केवल एक जीत की जरूरत है. GT के अभी तीन मैच बाकी हैं. इसमें से अगर वो एक मैच भी जीत लेता है तो उसके 18 अंक हो जाएंगे और वह आसानी से प्लेऑफ में पहुंच जाएगा. हालांकि इस दौरान उसे रन रेट पर खास ध्यान देना होगा, क्योंकि रन रेट के मामले में वो मुंबई इंडियंस से पीछे है.

Skin Care Tip: अपनाएं ये टिप्स…….’गर्मी में हीटवेव के कारण स्किन हो सकती है डैमेज……

पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर काबिज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 17 मई को KKR के खिलाफ अपने घरेलू मैदान में उतरेगी. जहां पर उसका रिकॉर्ड इस सीजन में काफी खराब रहा है. RCB को भी प्लेऑफ में पहुंचने के लिए केवल एक जीत की जरूरत है. जबकि उसके तीन मैच बाकी है. हालांकि, दो जीत भी RCB को शीर्ष दो में जगह बनाने की गारंटी नहीं देगी, क्योंकि दो अन्य टीमें GT और PBKS अभी भी 20 या उससे अधिक अंक हासिल कर सकती हैं.

पंजाब किंग्स को जीतने होंगे दो मैच

पंजाब किंग्स को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दो मैचों को जीतना जरूरी है. PBKS के 11 मैचों में अभी 15 अंक हैं. ऐसे में उसे दो मैच हर हाल में जीतने होंगे. अगर वो केवल एक ही मैच जीत पाती है तो उसका प्लेऑफ में पहुंचना आसान नहीं होगा, क्योंकि पांच टीमें 17 या उससे अधिक अंक हासिल कर सकती हैं.

इसे ऐसे समझें-यदि वे राजस्थान रॉयल्स को हराते हैं लेकिन दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस से हार जाते हैं, और यदि DC गुजरात को हराते हैं लेकिन MI से हार जाते हैं, तो RCB, GT, MI, DC और PBKS सभी 17 या उससे अधिक अंक प्राप्त कर सकते हैं. हालांकि, यदि PBKS DC को हराता है और अपने अन्य दो मैच हार जाता है, तो 17 अंकों के साथ क्वालीफाइ कर सकता है, क्योंकि उस स्थिति में MI या DC में से केवल एक ही 17 या उससे अधिक अंक प्राप्त कर सकता है, क्योंकि वे एक-दूसरे से मैच खेलेंगे.

अगर पंजाब किंग्स तीनों मैच हार जाता है तो भी उसके प्लेऑफ में पहुंचने की थोड़ी उम्मीद रहेगी, लेकिन इसके लिए उसे अन्य टीमों पर निर्भर रहना पड़ेगा.

मुंबई इंडियंस भाग्य के सहारे

मुंबई इंडियंस इस समय 12 मैचों में 14 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर मौजूद है. अब उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने दोनों मैच जीतने होंगे. इसके अलावा उन्हें अन्य टीमों के रिजल्ट पर भी निर्भर रहना होगा. हालांकि MI का रन रेट सबसे बेहतर है

DC, KKR और LSG का क्या होगा

दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए अब हर मैच करो या मरो वाला है. DC इस समय 11 मैचों में 13 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर मौजूद है. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दिल्ली को तीनों मैच जीतने होंगे, जो उसके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए काफी मुश्किल लग रहे हैं.

KKR की स्थिति तो और भी ज्यादा खराब है. उसके 12 मैचों में केवल 11 अंक हैं. उसे हर हाल में दोनों मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे, जिससे उसका रन रेट अच्छा हो जाए. इसके अलावा उसे अन्य टीमों के रिजल्ट पर भी निर्भर रहना होगा.

LSG लय हासिल करने के लिए अभी भी संघर्ष कर रही है, उसे लगातार तीन मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है. अब वे जो सबसे अच्छा कर सकते हैं, वो है अपने बचे हुए तीन मैच जीतना और 16 अंक हासिल करना. अगर वे एक और मैच हार जाते हैं, तो वे बाहर हो जाएंगे.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर