Explore

Search
Close this search box.

Search

July 27, 2024 5:32 am

Our Social Media:

लेटेस्ट न्यूज़

iPhone यूजर्स दें ध्यान! ऐसे घर बैठ एक्टिवेट करें E-SIM, किन ऐपल फोन में ई-सिम करेगा सपोर्ट

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email
ऐपल फोन की तरफ से ई-सिम सपोर्ट ऑफर किया जाता है। आईफोन XR, आईफोन XS, आईफोन XS Max, आईफोन 11, आईफोन 11 प्रो, आईफोन 11 प्रो मैक्स, आईफोन SE (2020), आईफोन 12 मिनी, आईफोन 12, आईफोन 12 प्रो, आईफोन 12 प्रो मैक्स, आईफोन 13 सीरीज, आईफोन 14 सीरीज, और आईफोन 15 सीरीज में ई-सिम का सपोर्ट होगा।

अगर आप आईफोन यूजर्स हैं, तो आपको अपने फोन में ई-सिम का इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि ऐपल की ओर से ई-सिम सपोर्ट ऑफर किया जाता है। ई-सिम के कई तरह के फायदे होते हैं। इसमें टेलिकॉम ऑपरेटर बदलने पर सिम नहीं बदलना होता है। इसमें सिम खराब होने या फिर चोरी होने की संभावना नहीं होती है। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से..

किन ऐपल फोन में ई-सिम करेगा सपोर्ट

  • आईफोन XR
  • आईफोन XS
  • आईफोन XS Max
  • आईफोन 11
  • आईफोन 11 प्रो
  • आईफोन 11 प्रो मैक्स
  • आईफोन SE (2020)
  • आईफोन 12 मिनी
  • आईफोन 12
  • आईफोन 12 प्रो
  • आईफोन 12 प्रो मैक्स
  • आईफोन 13 सीरीज
  • आईफोन 14 सीरीज
  • आईफोन 15 सीरीज    
  • कैसे ऐपल फोन में ई-सिम कैसे एक्टिवेट?
    • सबसे पहले फोन की setting में जाएं
    • इसके बाद फोन के About सेक्शन पर क्लिक करें।
    • फिर GETESIM लिखकर <32 Digit EID> <15 Digit IMEI> टाइप करें और फिर उसे 199 पर भेज दें।फिर 19 डिजिट वाला ई-सिम नंबर और ई-सिम प्रोफाइल कॉन्फिग्रेशन डिटेल्स आएगी।
    • फिर SIMCHG <19 digits ई-सिम number> को 199 पर SMS करें।
    • ई-सिम डिटेल मिलने के बाद उसे कंफर्म करें।
    • जियो नंबर पर कॉल आएगी, उसमें 19 डिजिट वाला ई-सिम डालना होगा।
    • फिर नए ई-सिम एक्टिवेशन का कंफर्मेशन SMS से मिलेगा।
    • इसके बाद ई-सिम प्रोफाइल को आपने आईफोन में डाल दें।
    • इसके बाद Add Data plan पर टैप करें और एक्टिवेशन दर्ज करें।
    • इसके बाद Next ऑप्शन पर क्लिक करें और Add Data plan पर टैप करें और देश सेलेक्ट करें।
    • फिर आपकी ई-सिम एक्टिवेट हो जाएगी।
Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Digitalconvey.com digitalgriot.com buzzopen.com buzz4ai.com marketmystique.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर