अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर (New York City) से बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, यहां रहने वाले एक 22 साल के संगीतकार ज़ेड्डी विल (Zeddy Will) ने एक साथ अपनी 5 गर्लफ्रेंड को गर्भवती (pregnant) कर दिया. यही नहीं ज़ेड्डी विल ने इन पांचों महिलाओं की गोद भराई (joint baby shower) भी एक साथ कराई. न्यूयॉर्क पोस्ट (New York Post) के मुताबिक, जेड्डी की एक पार्टनर लिजी एश्लीग (Lizzy Ashliegh) ने टिकटॉक (TikTok) पर यह दावा किया है.
बताया जा रहा है कि, पांचों महिलाओं में से एक ने इस कार्यक्रम का एक वीडियो टिक-टॉक पर भी साझा किया है, जिसके बाद से लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं. 29 साल की एश्लीग (Ms Ashleigh) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ( social media platform) पर बेबी शॉवर पार्टी का इन्विटेशन (party invitations) भी शेयर किया, जिसमें कहा गया कि 14 जनवरी को क्वींस में शॉवर पार्टी का आयोजन किया जाएगा.
एश्लीग ने अमेरिकी टीवी चैनल टीएलसी (TLC show) (बहुविवाह वाले परिवार के जीवन पर आधारित) शो का जिक्र करते हुए वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘मुझे लगता है कि अब हम सिस्टर वाइव्स हैं.’ वीडियो में लिजी कैमरे को घूमाते हुए 5 अलग-अलग गर्भवती महिलाओं के बेबी बंप और फिर जेडी को दिखाती हैं.
यहां देखें पोस्ट
एश्लीग ने एक और वीडियो डालते हुए 5 महिलाओं का जिक्र करते हुए लिखा, एशले, बोनी बी, के मेरी, जाइलीन विया, और इयानला कलीफा गैलेटी- ने ‘एक-दूसरे को स्वीकार कर लिया है’ क्योंकि यह ‘छोटे बच्चों के लिए बेहतर’ है कि वे एक ‘बड़े परिवार’ में पले-बढ़ें. उन्होंने आगे लिखा, ‘हम अपने बेबी डैडी से प्यार करते हैं. हम अपने बच्चों का जीवन बर्बाद नहीं करेंगे. हमारे परिवारों ने इसे स्वीकार कर लिया है.’
हालांकि, लिजी एश्लीग की पोस्ट को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान हैं. कुछ लोग इसका मजाक उठा रहे हैं, तो कुछ इसकी आलोचना कर रहे हैं. गोद भराई के वीडियो में 5 मांएं एक साथ नाचती, खाना खाती और एक-दूसरे की कंपनी का आनंद लेती नजर आ रही हैं. हालांकि, इन लोगों के इस अपरंपरागत जीवन को लेकर इंटरनेट पर कई लोग नाखुश दिखे. पोस्ट पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं
एक टिकटॉक यूजर ने लिखा, ‘मैं झूठ नहीं बोलूंगा, यह शर्मनाक है.’ एक अन्य ने लिखा, ‘प्लीज कोई मुझे बताओ कि यह सच नहीं है.’ एक यूजर ने लिखा, ‘इसमें शामिल भला कोई भी व्यक्ति शर्मिंदा कैसे नहीं है.’