भारत का दोपहिया वाहन उद्योग एक बार फिर रफ्तार पकड़ रहा है. कम से कम अक्टूबर महीने के आंकड़े तो यही कहते हैं. सरकार के हालिया फैसले और त्योहारी सीजन ने इस सेक्टर के लिए ईंधन का काम किया है. होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया, टीवीएस मोटर कंपनी, बजाज ऑटो, रॉयल इनफील्ड जैसी दोपहिया कंपनियों ने अपनी बिक्री और बिजनेस में तगड़े ग्रोथ की बात कही है. इसका मतलब है कि दोपहिया वाहन इंडस्ट्री की तरफ ग्राहकों का रुझान एक बार फिर बढ़ने लगा है.
कंपनियों के आंकड़ों से पता चलता है कि अक्टूबर में हीरो ने 6,04,829, होंडा ने 5,98,952, टीवीएस ने 4,21,631, बजाज ने 2,66,470, रॉयल इनफील्ड ने 1,16,844 और सुजुकी ने 1,03,454 बाइक बेची है. पिछले साल के मुकाबले देखें तो होंडा में 8.3 फीसदी, टीवीएस में 8 फीसदी, बजाज में 4.1 फीसदी और रॉयल इनफील्ड में 14.7 फीसदी का उछाल दिख रहा है. सिर्फ हीरो में 8 फीसदी और सुजुकी में 1.4 फीसदी की गिरावट दिखी है.
त्योहारी सीजन में जबरदस्त बिक्री
हीरो का कहना है कि जीएसटी में कटौती और त्योहारी सीजन की वजह से अक्टूबर में खुदरा बिक्री का आंकडा 10 लाख के आसपास रहा. खुशी इस बात की है कि यह लगातार दूसरा महीना रहा कि थोक बिक्री 6 लाख से ज्यादा रही है. कंपनी का कहना है कि ग्राहकों का भरोसा और पैसों की बचत दोनों में बढ़ोतरी दिख रही है, जिससे आने वाले दिनों में दोपहिया ऑटो सेक्टर में और ग्रोथ की संभावना दिख रही है. खासकर ग्रामीण क्षेत्र में डिमांड ज्यादा बढ़ेगी, क्योंकि मानसून काफी अच्छा रहा है.
हीरो का कहना है कि जीएसटी में कटौती और त्योहारी सीजन की वजह से अक्टूबर में खुदरा बिक्री का आंकडा 10 लाख के आसपास रहा. खुशी इस बात की है कि यह लगातार दूसरा महीना रहा कि थोक बिक्री 6 लाख से ज्यादा रही है. कंपनी का कहना है कि ग्राहकों का भरोसा और पैसों की बचत दोनों में बढ़ोतरी दिख रही है, जिससे आने वाले दिनों में दोपहिया ऑटो सेक्टर में और ग्रोथ की संभावना दिख रही है. खासकर ग्रामीण क्षेत्र में डिमांड ज्यादा बढ़ेगी, क्योंकि मानसून काफी अच्छा रहा है.
हीरो ने बेची सबसे ज्यादा बाइक
स्प्लेंडर जैसी बाइक बनाने वाली कंपनी हीरो ने अक्टूबर में 9,94,690 मोटरसाइकिल का पंजीकरण कराया और कंपनी के ई-वाहन सेक्शन विडा ने भी सालाना आधार पर 117 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है. अक्टूबर में विडा ने 16 हजार से ज्यादा ई-बाइक बेची, जो मासिक आधार पर 24 फीसदी की ग्रोथ है. हीरो का कहना है कि जीएसटी में कटौती की वजह से ग्राहकों का रुझान तेजी से बढ़ा है. बाइक पर बचत ज्यादा होने की वजह से ही उपभोक्ताओं का सेंटीमेंट पॉजिटिव हो गया है. दूसरी तरफ, होंडा ने भी अपनी एक्टिवा स्कूटी की बिक्री 3.5 करोड़ के पार जाने का जश्न मना रही है.
स्प्लेंडर जैसी बाइक बनाने वाली कंपनी हीरो ने अक्टूबर में 9,94,690 मोटरसाइकिल का पंजीकरण कराया और कंपनी के ई-वाहन सेक्शन विडा ने भी सालाना आधार पर 117 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है. अक्टूबर में विडा ने 16 हजार से ज्यादा ई-बाइक बेची, जो मासिक आधार पर 24 फीसदी की ग्रोथ है. हीरो का कहना है कि जीएसटी में कटौती की वजह से ग्राहकों का रुझान तेजी से बढ़ा है. बाइक पर बचत ज्यादा होने की वजह से ही उपभोक्ताओं का सेंटीमेंट पॉजिटिव हो गया है. दूसरी तरफ, होंडा ने भी अपनी एक्टिवा स्कूटी की बिक्री 3.5 करोड़ के पार जाने का जश्न मना रही है.
टीवीएस ने तो रिकॉर्ड ही बना दिया
अक्टूबर में टीवीएस की खुदरा बिक्री ने रिकॉर्ड बना दिया है. कंपनी ने बताया कि मोटरसाइकिल की बिक्री सालाना आधार पर 16 फीसदी बढ़ी है तो स्कूटर की खुदरा बिक्री में 7 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है. इतना ही नहीं, इलेक्ट्रिक बाइक की बिक्री में भी सालाना आधार पर 11 फीसदी का उछाल दिख रहा है. बजाज ने भी सालाना आधार पर 4.1 फीसदी की ग्रोथ हासिल की है. रॉयल इनफील्ड की खुदरा बिक्री भी अक्टूबर में 2.49 लाख पहुंच गया, जो 26 फीसदी का तगड़ा ग्रोथ है. सुजुकी की थोक बिक्री भले ही गिरी है, लेकिन खुदरा बिक्री बढ़कर अक्टूबर में 1,40,679 यूनिट पहुंच गई.
अक्टूबर में टीवीएस की खुदरा बिक्री ने रिकॉर्ड बना दिया है. कंपनी ने बताया कि मोटरसाइकिल की बिक्री सालाना आधार पर 16 फीसदी बढ़ी है तो स्कूटर की खुदरा बिक्री में 7 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है. इतना ही नहीं, इलेक्ट्रिक बाइक की बिक्री में भी सालाना आधार पर 11 फीसदी का उछाल दिख रहा है. बजाज ने भी सालाना आधार पर 4.1 फीसदी की ग्रोथ हासिल की है. रॉयल इनफील्ड की खुदरा बिक्री भी अक्टूबर में 2.49 लाख पहुंच गया, जो 26 फीसदी का तगड़ा ग्रोथ है. सुजुकी की थोक बिक्री भले ही गिरी है, लेकिन खुदरा बिक्री बढ़कर अक्टूबर में 1,40,679 यूनिट पहुंच गई.
ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप






