रोहित की कप्तानी में उतरेगी टीम इंडिया
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय वनडे टीम का ऐलान हो चुका है। वर्ल्ड चैम्पियन रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया उतरेगी।
सीरीज का आगाज 2 अगस्त से
भारत और श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। टी20 सीरीज के बाद 2 अगस्त से वनडे सीरीज का आगाज होगा। कोलंबों में पहला वनडे मुकाबला 2 अगस्त को, दूसरा वनडे मुकाबला 4 अगस्त और तीसरा व आखिरी वनडे मुकाबले 7 अगस्त को खेला जाएगा।
इस खिलाड़ी की हुई है टीम में वापसी
टीम से बाहर चल रहे स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी हुई है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी वनडे मुकाबला 17 दिसंबर 2023 को जोहान्सबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था।
पंत नहीं, ये होंगे विकेटकीपर
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में ऋषभ पंत की जगह केएल राहुल को मौका मिल सकता है। उन्होंने भी लंबे समय बाद टीम में वापसी की है। राहुल ने आखिरी मुकाबला 21 दिसंबर 2023 को पार्ल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था।
ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग-11
श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की कुछ इस तरह की प्लेइंग-11 हो सकती है। टीम में रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रियान पराग, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज शामिल हो सकते हैं।
