India vs England: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने ओवल टेस्ट में इतिहास रच दिया. टीम इंडिया की दूसरी पारी के दौरान नाइट वॉचमैन के तौर पर उतरे इस तेज गेंदबाज ने मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड को बुरी तरह परेशान किया और एक यादगार अर्धशतक जमा दिया. इस टेस्ट सीरीज में अपना तीसरा ही मैच खेल रहे आकाश के करियर का ये पहला ही अर्धशतक था और इसके साथ ही उन्होंने अपने प्रोफेशनल करियर की सबसे बड़ी पारी खेल डाली. आकाश की इस पारी ने टीम इंडिया को ओवल टेस्ट में मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.
शनिवार 2 जुलाई को ओवल टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी को आगे बढ़ाया. टीम इंडिया ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट खोकर 75 रन बना लिए थे और तीसरे दिन नजरें इस बात पर थीं कि यशस्वी जायसवाल और आकाश दीप टीम इंडिया को कहां तक पहुंचाते हैं. आकाश को नाइट वॉचमैन के लिए इसलिए प्रमोट किया गया था क्योंकि वो बल्ले से भी कमाल करने की काबिलियत रखते हैं. पहली पारी में तो उन्हें मौका नहीं मिला और वो 0 के स्कोर नाबाद लौटे, मगर दूसरी पारी में इस खिलाड़ी ने अपना कमाल दिखा दिया.
ओवल में आकाश का जलवा
तीसरे दिन आकाश ने आते ही पहले ओवर में चौका जमा दिया और इसके बाद उन्हें रोकना मुश्किल हो गया. हालांकि, जब वो 21 रन पर थे, जब स्लिप में जैक क्रॉली ने उनका सीधा कैच टपका दिया. इसका फायदा भारतीय खिलाड़ी उठाया और अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक जमा दिया. आकाश ने 70 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. उनके प्रोफेशनल क्रिकेट करियर (फर्स्ट क्लास, लिस्ट-ए, टी20) का ये दूसरा ही अर्धशतक था.
इससे पहले उन्होंने एक रणजी मैच में अर्धशतक जमाया था. मगर खास बात ये है कि ओवल में उन्होंने अपनी सबसे बड़ी पारी खेली. रणजी ट्रॉफी में उन्होंने 53 रन बनाए थे लेकिन ओवल में उन्होंने 66 रन की जोरदार पारी खेली.
कोहली को पीछे छोड़ा
इस पारी के दम पर आकाश ने यशस्वी जायसवाल के साथ तीसरे विकेट के लिए 107 रन की यादगार और बेहद अहम साझेदारी की, जिसने टीम इंडिया की बढ़त को पहले सेशन में ही 150 रन के पार पहुंचा दिया. मजेदार बात ये है कि आकाश ने ओवल के मैदान पर महान भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया. पूर्व भारतीय कप्तान ने इस मैदान पर 8 पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक लगाया था और उनका सबसे बड़ा स्कोर 50 रन का था. मगर आकाश ने अपनी पहली ही पारी में यहां कोहली को पीछे छोड़ते हुए उनसे भी बड़ा स्कोर बना दिया.
