Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 11:07 pm

लेटेस्ट न्यूज़

IND Vs SL ODI Series 2024: गंभीर के इस खास ख‍िलाड़ी का भी कमबैक तय? रोहित शर्मा श्रीलंका के ख‍िलाफ वनडे सीरीज में करेंगे वापसी……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

भारतीय क्रिकेट टीम के श्रीलंकाई दौरे को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. रोहित शर्मा वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. वहीं इस सीरीज में केकेआर को अपनी कप्तानी में आईपीएल ख‍िताब जिताने वाले श्रेयस अय्यर की भी टीम में वापसी हो सकती है. श्रेयस अय्यर के साथ गंभीर का केकेआर कनेक्शन भी है. वहीं विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह की श्रीलंका के ख‍िलाफ खेलने की संभावना नहीं है. दूसरी ओर रोहित शर्मा इस सीरीज में नहीं खेलते हैं, तो केएल राहुल कप्तानी के लिए संभावित उम्मीदवार हो सकते हैं.

‘क्रिकबज’ की एक रिपोर्ट में श्रीलंकाई दौरे के लिए वनडे को लेकर इस बात की संभावना व्यक्त की गई है. रिपोर्ट में बताया गया है कि गौतम गंभीर ने नेशनल सेलेक्शन कमेटी के साथ बैठक की. इस बैठक को प्रोडक्ट‍िव मीटिंग कहा गया है.

यह मीटिंग एक घंटे से अधिक समय तक चली. मंगलवार दोपहर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा आयोजित इस बैठक में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और सेलेक्शन कमेटी के सदस्य, खुद गौतम गंभीर और BCCI सचिव जय शाह शामिल थे. जय शाह ने ही यह बैठक बुलाई थी. बैठक ऑनलाइन हुई, इसमें गंभीर ने नई दिल्ली में अपने घर से इसमें हिस्सा लिया.

Business Ideas: मोटा है मुनाफा जल्द उठाएं फायदा……’इस नए बिजनेस के लिए मोदी सरकार करेगी आपकी मदद……’

रिपोर्ट में कहा गया है कि यह मीटिंग पर‍िचय के ल‍िए थी. लेकिन सेलेक्शन कमेटी के मेंबर्स और नए कोच ने भारतीय क्रिकेट के भविष्य और श्रीलंका में आगामी व्हाइट बॉल सीरीज के लिए टीम के कम्पोज‍िशन को लेकर बात की. एक कोच के रूप में गंभीर ने सेलेक्शन कमेटी को अपने इनपुट दिए कि उन्हें किस तरह के खिलाड़ी चाहिए.

गंभीर ने हाल में कहा था कि उन्हें ऐसे ख‍िलाड़ी चाहिए जो तीनों फॉर्मेट के लिए उपलब्ध रहें, लेकिन उन्होंने बैठक के दौरान इस बात पर जोर नहीं दिया. वहीं इस मीट‍िंग से ऐसे कुछ संकेत हैं कि रोहित शर्मा अगस्त में होने वाले तीन वनडे मैचों के लिए खुद को उपलब्ध करा सकते हैं. यह देखते हुए कि अगले फरवरी-मार्च में चैम्प‍ियंस ट्रॉफी से पहले बहुत अधिक वनडे मैच नहीं हैं, रोहित इन मैचों में खेलने का फैसला कर सकते हैं. वर्तमान में रोहित अमेरिका में छुट्टियां मना रहे हैं.

अगर रोहित खेलने का फैसला करते हैं तो निस्संदेह वह टीम की कप्तानी करेंगे. हालांकि, जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी, जिन्हें श्रीलंका सीरीज के लिए आराम दिया गया है, उनके खेलने संभावना नहीं है. वहीं पिछले साल वर्ल्ड कप में मध्य क्रम में प्रभावी रहे श्रेयस अय्यर के केएल राहुल के साथ वापसी की उम्मीद है. अगर रोहित वनडे नहीं खेलते हैं, तो राहुल वनडे कप्तानी के संभावित उम्मीदवार हैं. वहीं हार्दिक पंड्या श्रीलंका में होने वाले वनडे मैचों के चरण से बाहर हो सकते हैं.

क्या पंड्या टी20 में कप्तानी के ल‍िए सही विकल्प 

इस बीच, इस बात पर विचार-विमर्श चल रहा है कि क्या श्रीलंका में तीन टी20 मैचों के लिए पंड्या कप्तानी के लिए सही विकल्प हैं. टी20 वर्ल्ड कप में उपकप्तान के रूप में काम करने वाले पंड्या अमेरिका और वेस्टइंडीज में  स्टार प्रदर्शन करने वालों में से एक थे. हालांकि, ऑलराउंडर के साथ फिटनेस हिस्ट्री देखते हुए सूर्यकुमार यादव को कप्तानी के लिए चुना जा सकता है. हालांकि मीटिंग में अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है. भारतीय टीम 27 जुलाई से 7 अगस्त तक श्रीलंका में तीन टी20 इंटरनेशनल और इतने ही वनडे मैच खेलेगी.

भारत-श्रीलंका का शेड्यूल

27 जुलाई- पहला टी20, पल्लेकेल
28 जुलाई- दूसरा टी20, पल्लेकेल
30 जुलाई- तीसरा टी20, पल्लेकेल
2 अगस्त- पहला वनडे, कोलंबो
4 अगस्त- दूसरा वनडे, कोलंबो
7 अगस्त- तीसरा वनडे, कोलंबो

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर