Explore

Search

February 23, 2025 9:50 pm

लेटेस्ट न्यूज़

IND vs PAK: मोहम्मद शमी हुए इस शर्मनाक लिस्ट में शामिल…….’6 नहीं 11 गेंदो का ओवर…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

दिल्ली:चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने एक अजीब रिकॉर्ड बनाया. पाकिस्तान की पारी के पहले ओवर में शमी ने एकदिवसीय क्रिकेट में भारतीय गेंदबाजों द्वारा सबसे लंबा ओवर फेंका.

Saif Ali Khan Stabbing Case: सैफ पर हमला करने वाले आरोपी को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा……

शमी ने डाला 11 गेंदो का ओवर

शमी का ओवर 11 गेंदों का था, जो क्रिकेट में एक दुर्लभ घटना है. इस ओवर की शुरुआत कुछ वाइड गेंदों के साथ हुई, जहां शमी अपनी लाइन और लेंथ के साथ संघर्ष करते नजर आए. उन्होंने कुल 6 रन दिए, जिनमें से 5 रन वाइड गेंदों से आए. हालांकि, इस मुश्किल शुरुआत के बाद शमी ने बेहतरीन वापसी की और यह 11 गेंदो का ओवर चर्चा का विषय बन गया.

इरफान और जहीर भी इस लिस्ट में शामिल

शमी भारतीय गेंदबाजों की उस विशेष सूची में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने एकदिवसीय मैचों में 11 गेंदों का ओवर फेंका है. इससे पहले जहीर खान और इरफान पठान भी यह कारनामा कर चुके हैं.

पाकिस्तान ने टॉस जीता

भारत के खिलाफ इस महामुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है. पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है, जिसमें चोटिल फखर जमां की जगह इमाम उल हक को शामिल किया गया है. वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है. रोहित ने बताया कि वह अगर टॉस जीतते तो पहले गेंदबाजी करने का ही निर्णय लेते, इसलिए टॉस हारने से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ा.

दिल्ली: मोहम्मद शमी के ऑस्ट्रेलिया में चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम में शामिल होने की चर्चा तेज़ है. इसी बीच, शमी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के प्री-क्वार्टरफाइनल मुकाबले में बंगाल के लिए शानदार प्रदर्शन कर सबका ध्यान खींचा. खबरों के मुताबिक

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर