Explore

Search
Close this search box.

Search

October 23, 2024 2:18 am

लेटेस्ट न्यूज़

IND vs NZ: भारत को कैसे मिलेगी जीत…….’बेंगलुरु का खराब मौसम बनेगा न्यूजीलैंड के हार की वजह……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के तहत न्यूजीलैंड से सीरीज खेल रही है. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में चल रहे पहले टेस्ट मैच का आज आखिरी दिन है. पहली पारी में 46 रन पर सिमटने के बाद दूसरी पारी में 462 रन बना भारत ने न्यूजीलैंड के सामने 107 रन का लक्ष्य रखा है. मेहमान टीम ने पहली पारी में 402 रन बनाकर 356 रन की बढ़त हासिल की थी. मैच के आखिरी दिन नतीजा आने की पूरी उम्मीद है लेकिन बारिश खेल खराब कर सकती है. हालांकि इसका फायदा भारतीय टीम को मिल सकता है.

न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच पर सबकी नजर है. टीम इंडिया ने इससे पहले 2004 में ऑस्ट्रेलिया को 107 रन का लक्ष्य देने के बाद 13 रन की रोमांचक जीत दर्ज की थी. फैंस को उम्मीद है ऐसा ही कुछ भारत यहां भी करने में कामयाब होगा. तब मुरली कार्तिक, हरभजन सिंह और अनिल कुंबले की स्पिन तिकड़ी ने कंगारु बल्लेबाजों को फंसाया था. रोहित शर्मा के पास भी आर अश्विन, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव की स्पिन तिकड़ी है.

Kiwi Benefits: आप भी जानकार हो जाएंगे हैरान……’Kiwi खाने के क्या हैं फायदे….

कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

AccuWeather के अनुसार रविवार 20 अक्टूबर को बेंगलुरु के कुछ हिस्सों में पूरे दिन बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि सुबह 9 बजे से ही गरज के साथ बारिश शुरू हो सकती है. सुबह 11 बजे तक गरज के साथ बारिश जारी रहने की संभावना है. उसके बाद तीन घंटे का ब्रेक रहेगा और अगली बारिश दोपहर 2 बजे से शुरू होकर 4 बजे तक चल सकती है.

भारत को बारिश से मिलेगी मदद

भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु टेस्ट मैच का नतीजा किसकी तरफ जाएगा अभी कुछ कहना मुश्किल है. मैच के चौथे दिन भारतीय टीम एक वक्त मजबूत स्थिति में दिख रही थी और बारिश ने आकर मैच रोका. इसके बाद जो हुआ वो सबसे सामने है. ऐसी ही स्थिति का सामना न्यूजीलैंड को भी करना पड़ सकता है. मैच के पहले दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया था इसके बाद जब भारत पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरा तो 46 रन पर ढेर हो गया. ऐसा ही कुछ कीवी टीम के साथ हो सकता है. पिच वही है और लंबे समय तक कवर में रही तो मामला गेंदबाजों को हक में जाने की उम्मीद है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर