Explore

Search

March 13, 2025 1:41 am

IND vs ENG: फिफ्टी जड़ रिकॉर्ड बुक में हो गए सबसे ऊपर……’इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास में जो रूट छा गए……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

IND vs ENG: जो रूट (Joe Root) इंग्लैंड के महान बल्लेबाजों में से एक हैं. उनके नाम पर इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड यूं ही नहीं है. भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में उन्होंने एक बार फिर इसे साबित कर दिया है. उन्होंने इस मैच में लंबे समय बाद वापसी करते हुए फिफ्टी जड़ी. लेकिन उनकी यह फिफ्टी इंग्लैंड क्रिकेट के लिए विशेष रही. वे अब इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

15 लाख हो गए शिकार, यह खाने से बढ़े मरीज…….’कैंसर की चपेट में देश की युवा पीढ़ी……

जो रूट ने इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 50+ स्कोर (56) बनाए हैं, जिससे उनकी निरंतरता साबित होती है. उन्होंने ऐसा करके अपने देश के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इयोन मोर्गन 55 अर्धशतकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. लेकिन अब जो रूट अब सबसे ज्यादा फिफ्टी बनाने वाले बल्लेबाज हैं. तीसरे नंबर दाएं हाथ के स्टाइलिश बल्लेबाज इयान बेल हैं, उन्होंने भी इंग्लैंड के लिए 39 बार 50+ स्कोर किया. विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर 38 अर्धशतकों के साथ चौथे स्थान पर हैं और आक्रामक बल्लेबाज केविन पीटरसन 34 बार 50+ स्कोर बनाकर सूची में पांचवें स्थान पर हैं.

रैंक खिलाड़ी 50+ स्कोर
1 जो रूट 56
2 इयोन मोर्गन 55
3 इयान बेल 39
4 जोस बटलर 38
5 केविन पीटरसन 34

वहीं इस मैच की बात करें तो जो रूट पहला विकेट गिरने के बाद बैटिंग करने उतरे. उन्होंने पूरे धैर्य से बल्लेबाजी की और इंग्लैंड का स्कोर 248 तक ले गए. जो रूट 72 गेदों पर 69 रन बनाकर आउट हुए. उनकी पारी में 6 चौके शामिल रहे. वे इंग्लैंड की तरफ से आउट होने वाले पांचवें बल्लेबाज रहे. उनके आउट होने के बाद इंग्लैंड ने 58 रन जोड़े और 49.5 ओवर में 304 रन बनाकर आउट हो गया. भारत को जीत के लिए 305 रन बनाने हैं.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

आज फोकस में

JDA NEWS: जयपुर विकास प्राधिकरण, जयपुर कार्यकारी समिति की बैठक एपेक्स सर्किल से बालाजी ट्राई जंक्शन जगतपुरा, झोटवाडा आरओबी से खातीपुरा आरओबी तक एलिवेटेड रोड एवं ओटीएस सर्किल जेएलएन मार्ग पर फ्लाईओवर हेतु डीपीआर की जाएगी तैयार

Read More »
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर