auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

August 10, 2025 4:23 pm

IND vs ENG: कप्‍तान सूर्या को अपने इस फैसले पर होगा तगड़ा पछतावा………’भारत की तीसरे टी20 में हार की 5 बड़ी वजह…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email
वरुण चक्रवर्ती के फाइफर के बाद भी भारतीय टीम को तीसरे टी20 में हार का सामना करना पड़ा। मंगलवार को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में इंग्‍लैंड ने सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी को 26 रन से हराकर सीरीज में वापसी की। तीसरे टी20 में हार की वजह कप्‍तान सूर्यकुमार यादव के कुछ फैसले रहे।

Bigg Boss 18: खुद एक्ट्रेस ने किया खुलासा…….’करण वीर मेहरा के साथ क्या है चुम दरांग के रिश्ते की सच्चाई……

1 पेसर के साथ उतरी टीम
भारतीय टीम मुकाबले में 1 पेसर के साथ उतरी। अर्शदीप सिंह को इस मैच के लिए आराम दिया गया। उनकी जगह मोहम्‍मद शमी को अंतिम 11 में जगह मिली। शमी ने करीब 14 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की। उन्‍होंने 3 ओवर गेंदबाजी की और 25 रन खर्च किए दिए। हालांकि, तेज गेंदबाज को कोई सफलता नहीं मिली। दूसरे तेज गेंदबाज की भूमिका में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या नजर आए।

वॉशिंगटन सुंदर को दिया 1 ओवर

राजकोट की स्पिन फ्रेंडली पिच पर वॉशिंगटन सुंदर को 1 ओवर ही गेंदबाजी दी गई। इतना ही नहीं सुंदर ने बल्‍लेबाजी में भी काम खराब किया। उन्‍होंने 15 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 6 रन बनाए। इससे भारतीय बल्‍लेबाजी पर दबाव आ गया।

ध्रुव जुरेल नंबर 8 पर उतरे
विकेटकीपर बल्‍लेबाज ध्रुव जुरेल को 8 नंबर पर बल्‍लेबाजी का मौका मिला। ऐसे में वह कुछ खास नहीं कर पाए। जुरेल ने 4 गेंदों का सामना किया और 2 रन बनाए। जुरेल को 5-6 नंबर पर भी भेजा जा सकता था। 

सूर्यकुमार यादव 3 नंबर पर आए

पिछले मैच के हीरो तिलक वर्मा के बैटिंग ऑर्डर में इस मैच में बदलाव हुआ। दूसरे टी20 में 3 नंबर पर बल्‍लेबाजी करने वाले तिलक वर्मा को तीसरे मैच में 4 नंबर पर भेजा गया। वहीं फॉर्म से जूझ रहे सूर्यकुमार यादव 3 नंबर पर बल्‍लेबाजी करने आए। ऐसे में दोनों ही बैटर कुछ खास नहीं कर पाए। स्‍काई ने 7 गेंदों पर 14 रन और तिलक वर्मा ने 14 गेंदों पर 18 रन बनाए। 

पार्टन‍रशिप की कमी
तीसरे टी20 में भारत की बल्‍लेबाजी में पार्टनरशिप की कमी देखने को मिली। टीम नियमित अंतराल में विकेट खोली चली गई। इंग्‍लैंड के गेंदबाजों ने भारतीय बल्‍लेबाजों को संभलने तक का मौका नहीं दिया। अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या ने पार्टनरशिप की कोशिश जरूर की, लेकिन वह नाकाम रहे।
ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login