Explore

Search

October 30, 2025 2:24 pm

IND vs AUS: यह स्टार खिलाड़ी बाहर……..’पांचवें टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया प्लेइंग इलेवन का एलान, फिर बदल गई टीम…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अब अपने अंतिम पड़ाव में है. सीरीज के चार टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं. अब पांचवा व आखिरी टेस्ट मैच शुक्रवार, 3 जनवरी से खेला जाएगा. इस टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है.

Bigg Boss 18: वोटिंग ट्रेंड के रिजल्ट चौंकाएंगे……’Eisha Singh के फैंस के लिए बुरी खबर……

पैट कमिंस ने इस स्टार खिलाड़ी की कर दी छुट्टी 

पांचवें टेस्ट से स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श की छुट्टी हो गई है. वह इस सीरीज में गेंद और बल्ले दोनों से बुरी तरह फ्लॉप रहे थे. भारत के खिलाफ मौजूदा सीरीज के 4 मैचों में वो सिर्फ 10.43 के औसत से 73 रन बना पाए हैं. उनकी गेंदबाजी में भी धार नहीं दिखी है क्योंकि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की 6 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने मात्र 3 विकेट लिए हैं.

इस खिलाड़ी को मिला डेब्यू का मौका 

पांचवें टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए 31 साल के ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर डेब्यू करेंगे. साढ़े 6 फुट लंबे ब्यू वेबस्टर ने अब तक 93 फर्स्ट-क्लास मैचों में 37.83 के बैटिंग औसत से 5,297 रन बनाए हैं. फर्स्ट-क्लास करियर में उनके नाम 12 शतक और 24 अर्धशतक भी हैं. वो दायें हाथ से मीडियम पेस गेंदबाजी करते हैं और अब तक 148 विकेट चटका चुका हैं.

मिचेल स्टार्क भी हैं प्लेइंग इलेवन का हिस्सा 

खबर आई थी कि स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क फिट नहीं हैं. उनकी पसली में चोट है और वह सिडनी टेस्ट में नहीं खेलेंगे. हालांकि, गुरुवार को विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने बताया था कि स्टार्क की पसली में दर्द है, लेकिन वह पांचवा टेस्ट खेलेंगे. बता दें कि स्टार्क मेलबर्न टेस्ट के दौरान पसली में दर्द से जूझ रहे थे, लेकिन फिर भी उन्होंने गेंदबाजी की थी.

पांचवें टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन-

सैम कोंस्टस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, ब्यू वेब्सटर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन ल्योन, मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर