भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) का मैदान काफी पसंद आता है और उनका रिकॉर्ड इस मैदान पर अच्छा है। भारत को अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया का सामना 26 दिसंबर से मेलबर्न में करना है। पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी को छोड़ दिया जाए तो भारतीय बल्लेबाजी इस दौरे पर अच्छी नहीं रही है। कोहली आए दिन नए कीर्तिमान हासिल करते रहे हैं और अगर उनका बल्ला एमसीजी पर चला तो वह इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बन सकते हैं।
Stage 4 Cancer: जानें क्या है दावा……..’इन देसी चीजों से सिद्धू की पत्नी ने दी कैंसर को मात……
पर्थ में शतक के बाद नहीं चला कोहली का बल्ला
कोहली ने ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में शतक के साथ की थी। कोहली पहली पारी में पांच रन बनाकर आउट हुए थे, लेकिन दूसरी पारी में उनका बल्ला जमकर गरजा था और उन्होंने शतक जड़ा था। यह कोहली के टेस्ट करियर का 30वां शतक था। हालांकि, इसके बाद एडिलेड टेस्ट और फिर गाबा टेस्ट में कोहली फ्लॉप रहे थे और अच्छी पारी नहीं खेल सके थे। तीसरे टेस्ट में कोहली को दूसरी पारी में उतरने का मौका नहीं मिला था क्योंकि बारिश के कारण अंतिम दिन का टेस्ट समय से पहले समाप्त कर दिया गया था।
ऑस्ट्रेलिया में शतक के मामले में सचिन से आगे निकले थे कोहली
कोहली पर्थ टेस्ट में अपनी शतकीय पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया में सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए थे। कोहली का ऑस्ट्रेलिया में यह सातवां टेस्ट शतक था, जबकि सचिन ने अपने करियर में ऑस्ट्रेलिया में छह शतक लगाए थे। इतना ही नहीं कोहली का ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट प्रारूप में यह छह साल बाद पहला शतक था। उन्होंने इससे पहले अंतिम बार ऑस्ट्रेलियाई धरती पर 2018 में इस प्रारूप में सैकड़ा जड़ा था।
सचिन से आगे निकलने के लिए चाहिए 134 रन
कोहली ने एमसीजी पर टेस्ट में छह पारियों में कुल 316 रन बनाए हैं, जबकि पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन ने इस मैदान पर 10 पारियों में 44.9 के औसत से 449 रन बनाए हैं। यानी कोहली अगर चौथे टेस्ट मैचों में 134 रन बनाने में सफल रहे तो वह एमसीजी में टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। कोहली फिलहाल इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं। उनसे आगे सचिन के अलावा अजिंक्य रहाणे हैं जिन्होंने छह पारियों में 73.8 के औसत से 369 रन बनाए हैं। कोहली अगर चौथे टेस्ट की दोनों पारी मिलाकर 54 रन बना लेते हैं तो वह रहाणे को पीछे छोड़ देंगे।
मेलबर्न में जमकर बोला है कोहली का बल्ला
मेलबर्न के इस मैदान पर टेस्ट में कोहली के रिकॉर्ड की बात करें तो इस भारतीय बल्लेबाज का बल्ला एमसीजी में जमकर बोलता है। 2011 ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर कोहली पहली बार टेस्ट में एमसीजी पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे, लेकिन उस मैच की पहली पारी में उन्होंने 11 रन बनाए थे, जबकि दूसरी पारी में शून्य पर आउट हुए थे। 2014 में कोहली का बल्ला इस मैदान पर जमकर बोला था और उन्होंने 169 तथा 54 रनों की पारी खेली थी। वहीं, कप्तान के तौर पर 2018 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आए कोहली ने एमसीजी में फिर अपना दम दिखाया था और 82 रनों की पारी खेल भारत को मिली 137 रनों की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।