Explore

Search
Close this search box.

Search

December 13, 2024 9:01 am

लेटेस्ट न्यूज़

IND vs AUS: दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय कप्तान का खुलासा……..’यशस्वी के साथ कौन करेगा ओपनिंग, राहुल या रोहित……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार से होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले अपने बल्लेबाजी क्रम को लेकर खुलासा किया है। रोहित ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि वह मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आएंगे, जबकि पिंक बॉल टेस्ट में भी यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल ही पारी का आगाज करने उतरेंगे। मालूम हो कि पर्थ टेस्ट में रोहित की अनुपस्थिति में इन दोनों बल्लेबाज ने ही ओपनिंग की थी और कप्तान की वापसी के बाद इसे लेकर काफी चर्चा हुई थी।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट खेला जाएगा। भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में जीत दर्ज कर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। रोहित ने इस मैच से पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हां, केएल राहुल ओपनिंग करने उतरेंगे। मैं मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए उतरूंगा।’ दिलचस्प बात है कि रविवार को ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ भी राहुल और यशस्वी ने ओपनिंग की थी और रोहित चौथे स्थान पर उतरे थे। देखना होगा कि कप्तान अब मध्यक्रम में किस स्थान पर उतरते हैं।

5 तरीकों से करें इसे हैंडल………’अनदेखे दुश्मन की तरह Mental Health की बैंड बजाती है एंग्जाइटी……

पहले टेस्ट में हिट रही थी राहुल-यशस्वी की जोड़ी 

रोहित की अनुपस्थिति में राहुल ने यशस्वी के साथ मिलकर भारत को मजबूत शुरुआत दिलाई थी और पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में पहले विकेट के लिए 200+ रन की साझेदारी की थी। राहुल ने इस दौरान 77 रन बनाए थे। दूसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ हुए अभ्यास मैच में भी यशस्वी और राहुल ने पारी का आगाज किया था और अर्धशतकीय साझेदारी की थी और सलामी बल्लेबाज के तौर पर अपना दावा पुख्ता कर लिया था। रवि शास्त्री सहित कई पूर्व खिलाड़ियों का भी मानना था कि रोहित को मध्यक्रम पर उतरना चाहिए।

रोहित का ओपनिंग में रिकॉर्ड 

ओपनिंग छोड़कर मध्यक्रम में जाने का फैसला लेकर रोहित ने बलिदान दिया है। रोहित 2019 से भारत के लिए शीर्ष क्रम पर बल्लेबाजी के लिए उतर रहे थे। रोहित ने ओपनर के तौर पर 42 टेस्ट मैचों में 44 के औसत से करीब 3000 रन बनाए हैं जिसमें नौ शतक शामिल हैं। भारतीय कप्तान ने अपने इस फैसले का कारण भी बताया और कहा कि वह पर्थ में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ राहुल और यशस्वी को बल्लेबाजी करते देखकर काफी रोमांचित हो गए थे।

भविष्य को लेकर क्या बोले कप्तान? 

रोहित अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पहले टेस्ट में नहीं खेल सके थे। वह हालांकि, पहला टेस्ट खत्म होने से पहले ही टीम से जुड़ गए थे और उन्होंने दूसरे टेस्ट के लिए अभ्यास शुरू कर दिया था। रोहित ने कहा, मैंने किस तरह खुद को निचले क्रम में उतारने का फैसला किया, यह स्पष्ट है। हम नतीजे और सफलता चाहते हैं। इन दोनों बल्लेबाजों ने शीर्ष क्रम पर पहले टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाजी की। हम सभी ने यह देखा। मैं घर पर अपने नवजात बच्चे के साथ था और मैंने राहुल को बल्लेबाजी करते देखा। उन्हें देखना सुखद था। मुझे लगा कि अब इसमें बदलाव करने की कोई जरूरत नहीं है। भविष्य में हो सकता है कि चीजें अलग हों, मुझे नहीं पता।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर