जयपुर में सोमवार को दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने डेयरी कलेक्शन एजेंट से लूट की वारदात की। बदमाशों ने डेयरी कलेक्शन एजेंट को धक्का मारकर रोड पर गिरा दिया और मारपीट कर 8 लाख रुपए से भरा बैग लूट कर फरार हो गए। सूचना पर खोह नागोरियान थाना पुलिस ने नाकाब
थानाधिकारी (ट्रेनी आईपीएस) विशाल जांगिड़ ने बताया- लूट की वारदात उत्तर प्रदेश निवासी परमानंद (40) के साथ हुई। वह सरस डेयरी में कैश कलेक्शन एजेंट का काम करता है। दोपहर करीब 12:30 बजे वह दूध डेयरियों से रुपयों का कलेक्शन करते हुए गोनेर तिराहा से जा रहा था। इसी दौरान बाइक पर 3 बदमाश पीछे से आए। इन बदमाशों ने धक्का मारकर उसको बाइक सहित रोड पर गिरा दिया।
थानाधिकारी ने बताया- नीचे गिरते ही बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की और उसके कंधे पर लटका करीब 8 लाख रुपए से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। लूट की सूचना पर खोह नागोरियान थाना पुलिस ने शहरभर में ए-श्रेणी की नाकाबंदी करवाई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित कलेक्शन एजेंट परमानंद से लूट के बारे में जानकारी जुटाई। लूट के दौरान हमले में कैश कलेक्शन एजेंट के मामूली चोट आई है। पुलिस टीम लुटेरों की तलाश कर रही है।