बिहार विधानसभा चुनाव के चलते कांग्रेस पूरा दम-खम लगाती दिख रही है. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बिहार के बक्सर में रविवार को एक रैली को संबोधित किया. कांग्रेस इस बार महागठबंधन के तहत मैदान में उतर रही है. खरगे ने इस मौके पर कहा, बिहार की जनता को बीजेपी नेता गुमराह नहीं कर सकते. पीएम और नीतीश कुमार के बीच ‘अवसरवादी’ गठबंधन है जोकि बिहार के लोगों के लिए अच्छा नहीं है.
खरगे ने कहा, मैं अपने आप को भाग्यशाली मानता हूं कि आज गंगा जी के तट पर बसे इस क्षेत्र में आने का अवसर मिला, जो संविधान सभा के प्रोटेम अध्यक्ष सच्चिदानंद सिन्हा जी की भूमि भी है. बिहार की धरती पर महात्मा बुद्ध जी ने तपस्या कर ज्ञान पाया और आज सारी दुनिया बुद्ध जी के शांति संदेश को मानती है. गुरु गोविंद सिंह जी भी इसी धरती पर जन्मे और कई अन्य महापुरुष, समाज सुधारक भी बिहार की धरती से निकले. यहां से कई राजनेता भी आए, जिन्होंने देश के लिए अपना योगदान दिया.
ये खास ड्रिंक…….’गर्मियों में आपको भी आते हैं चक्कर तो खाली पेट पिएं……
नेशनल हेराल्ड केस का किया जिक्र
वक्फ कानून को लेकर खरगे ने कहा, वक्फ (संशोधन) कानून बनाने की साजिश बीजेपी और आरएसएस की समुदायों के बीच विभाजन कराने की है. बिहार रैली में कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खरगे ने दावा किया है कि आरएसएस, बीजेपी समाज के कमजोर वर्गों के कल्याण के पक्ष में नहीं हैं. खरगे ने नेशनल हेराल्ड केस का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा नेशनल हेराल्ड पेपर जवाहरलाल नेहरू ने निकाला था, अब उस पेपर के डायरेक्टर सोनिया गांधी जी, राहुल गांधी जी और मैं खुद भी हूं, लेकिन बीजेपी के लोग सोनिया गांधी के खिलाफ ED की चार्जशीट दाखिल कर सोनिया गांधी, राहुल गांधी को डराने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन यह लोग डरने वाले नहीं है. किसी के सामने झुकने वाले नहीं है. राहुल गांधी पर कांग्रेस पर निशाना साधने की कोशिश थी.
महागठबंधन लगा रहा पूरी ताकत
खरगे ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, यह देश की अच्छाई के लिए एक नहीं होते, यह देश को बर्बाद करने के लिए, अछूतों को बर्बाद करने के लिए, पिछड़ों को बर्बाद करने के लिए, किसानों को बर्बाद करने के लिए बार-बार टूटते हैं और फिर जुड़ जाते हैं. आरएसएस और बीजेपी यह गरीबों और किसानों के दोस्त नहीं हो सकते हैं. बिहार में आने वाले 6 महीनों में चुनाव होने हैं, इसी के चलते महागठबंधन तैयारियों में जुट गया है. गठबंधन की 17 अप्रैल को पटना में एक रैली हुई थी, इसी के बाद अब 24 अप्रैल को दूसरी रैली प्रस्तावित की गई है.
