नरेंद्र मोदी जब पहली बार प्रधानमंत्री बने थे तभी से उनका जोर सबसे अधिक स्वरोजगार पर रहा है. वो आज भी इस बात पर बहुत बल देते हैं कि ‘नौकरी मांगने वाला नहीं, देने वाला बनिए’. इसको बढ़ावा देने के लिए ही 16 जनवरी 2016 को उन्होंने स्टार्टअप इंडिया की शुरुआत की थी. जिसका मुख्य उद्देश्य पूरे देश में नवाचार और स्टार्टअप को बढ़ावा देना है.
वैसे लोगों का झुकाव भी आजकल बिजनेस की तरफ ज्यादा हो रहा है. दूसरे की नौकरी करने के मुकाबले लोग खुद का रोजगार करना अधिक पसंद कर रहे हैं. लेकिन बिजनेस शुरू करने के लिए पैसे के साथ-साथ सही आइडिया का भी होना जरूरी है. ऐसे ही कुछ आइडियाज हैं, जिसमें आप कम निवेश कर अपना रोजगार शुरू कर सकते हैं.
फूड का बिजनेस
अच्छा जायका हो, बढ़िया स्वाद हो तो लोग खाने की स्टॉल की तरफ अपने आप ही खींचे चले आते हैं. सबसे बड़ी बात ये है कि इस धंधे को शुरू करने के लिए ज्यादा पूंजी की जरूरत नहीं पड़ती है. इसे छोटे स्तर पर भी शुरू किया जा सकता है. जैसे स्ट्रीट फूड, भारत के लोग इसे बहुत पसंद भी करते हैं. जिस स्टॉल का स्वाद एक बार लोगों को भा जाता है फिर वहां लोगों की लंबी-लंबी कतारें लग जाती हैं.
कपड़े का बिजनेस
भारत पर्व और उत्सवों का देश है, जहां लगभग हर महीने कोई ना कोई त्योहार होता ही है. जो यहां की संस्कृति और परंपरा को भी दर्शाता है. यहां के त्योहारों में एक खास रवायत भी है, लोग इस खास दिन को नया कपड़ा पहनना पसंद करते हैं. इसके अलावा शादी विवाह के समय में भी कपड़ों की खूब खरीदारी होती है. कम पैसों के निवेश के साथ भी कपड़े का बिजनेस शुरू किया जा सकता है. ये एक अच्छा स्टार्टअप हो सकता है.
आज ही हो जाएं सावधान: सेक्स के दौरान होता है दर्द तो ये हो सकते हैं कारण….
योगा ट्रेनर
अपनी सेहत हर किसी को प्यारी होती है, तमाम लोग चाहते हैं कि वो हमेशा फिट और तंदुरुस्त रहें जो आज की भाग दौड़ भरी जिन्दगी में रहना बहुत ही मुश्किल है. काम की टेंशन हो या खाने और नींद में अनियमितता लोगों के जीवन और स्वास्थ को बिल्कुल ही बेहाल कर रखा है.
ऐसे में लोग शांति के साथ-साथ स्वास्थ लाभ के लिए योगा करना चाहते हैं. लेकिन ज्यादा तर लोगों को पता ही नहीं होता कि योग करते कैसे हैं. उन्हें योगा ट्रेनर की जरूरत पड़ती है. एक ट्रेनर तौर पर ये भी शुरू किया जा सकता है, हां इसके लिए जरूरी ये कि आप पहले खुद अच्छे से प्रशिक्षण लें फिर इसकी शुरुआत करें यानी पहले योगा में खुद योग्य बने फिर जाकर योगा ट्रेनर.