जयपुर:- राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. सोमवार को अचानक मौसम बदला, जिसके बाद चूरू, सीकर, झुंझुनू, जैसलमेर के कई इलाकों मे बारिश हुई. वहीं राजधानी जयपुर के मानसरोवर और मुहाना इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई. बारिश में बादल छाए रहने के कारण अधिकांश जिलों में लोगों को गर्मी से राहत मिली. देर शाम तक मौसम सुहाना रहा. इसके अलावा दिन के पारे में हल्की बढ़ोतरी होने से रात के पारे में गिरावट होने से सुबह सर्दी का एहसास रहा. दिनभर बादल आते-जाते रहे. जयपुर में अधिकतम तापमान 0.2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी के साथ 36 डिग्री रिकॉर्ड हुआ. वहीं न्यूनतम पारा 24.8 डिग्री दर्ज हुआ.
इस कंटेस्टेंट को हरा टॉप 3 में पहुंचे करणवीर…..’खतरों के खिलाड़ी 14 को मिल जाएगा विनर….
फिर बदलेगा मौसम का मिजाज
पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश में फिर मौसम बदलेगा. राजधानी सहित कई शहरों में आंशिक बादल छाए रहेंगे. इससे दिन-रात का तापमान गिरेगा. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत में नया सिस्टम एक्टिव हुआ है, जिससे कई इलाकों में बारिश का अनुमान है. मौसम केंद्र जयपुर द्वारा जारी सूचना के अनुसार, अगले तीन-चार दिन में मौसम बदलने के साथ रात का तापमान लुढ़कने के आसार हैं. इससे सुबह-शाम सर्दी बढ़ने का अनुमान है.
आज इन जिलों में बारिश के आसार
मौसम विभाग ने आज राजस्थान के तीन जिलों में बारिश होने की भविष्यवाणी की है. आज हनुमानगढ़, बीकानेर और गंगानगर में बारिश हो सकती है. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से इन जिलों में बारिश और गरज के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. इन जिलों में बारिश के कारण उनके आसपास के कुछ जिलों में भी बादल छाए रहेंगे. ऐसे में लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. इसके अलावा सुबह और शाम को ठंड का एहसास होगा.
बता दें कि मंगलवार को मौसम विभाग ने राजस्थान में कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना जताई थी. विभाग के अनुसार, कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण उत्तर-पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना बताई थी.