राजस्थान रॉयल्स की टीम पहले ही IPL 2025 से बाहर हो चुकी थी. 20 मई को उसने इस सीजन का अपना 14वां और आखिरी मैच खेला. इसके साथ ही आईपीएल के 18वें एडिशन में उसका सफर समाप्त हो गया. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुए इस मुकाबले के साथ 14 साल के युवा सेंसेशन वैभव सूर्यवंशी का सफर भी इस सीजन में खत्म हो चुका है. उन्होंने 33 गेंद में 57 रन ठोककर ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी के साथ अपने डेब्यू सीजन का अंत किया. वैभव ने इस सीजन में रन तो बनाए ही लेकिन जमकर पैसे भी कमाए हैं. आइये जानते हैं आईपीएल 2025 से उनकी कितनी कमाई हुई और एक-एक रन के लिए उन्हें कितने पैसे मिले?
एक-एक रन के लिए मिले इतने पैसे
राजस्थान रॉयल्स ने वैभव सूर्यवंशी को आईपीएल 2025 के लिए 1.1 करोड़ की कीमत पर खरीदा था. वो पूरे सीजन के लिए उपस्थित थे यानि उन्हें पूरे पैसे मिलेंगे. लीग स्टेज के दौरान उन्हें 7 मैच खेलने का मौका मिला. आईपीएल के नए नियमों के मुताबिक, इस दौरान उन्हें हर मैच के लिए फीस के तौर पर अलग से 7.5 लाख रुपये दिए जाएंगे. यानि इस तरह से उनकी 52.5 लाख रुपये की कमाई हुई है. इसके अलावा एक मैच में वो प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी जीत चुके हैं, जिसके लिए 1 लाख रुपये मिलते हैं.
Health Tips: सेहत को हो सकता है खतरा…….’अनार के साथ ना खाएं ये चीजें……
वैभव सर्यवंशी को स्ट्राइकर को ऑफ द मैच का भी अवॉर्ड मिल चुका है. इसके लिए भी उन्हें 1 लाख रुपये दिए गए. इसका मतलब है कि आईपीएल 2025 को अलविदा कहते-कहते उन्होंने कुल 1 करोड़ 64 लाख और 50 रुपये की कमाई कर ली. अगर हम सिर्फ उनके कॉन्ट्रैक्ट की बात करें तो उसके हिसाब से उनके हर रन की कीमत करीब 43650 रुपये होती है. वहीं ओवरऑल कमाई के मुताबिक देखा जाए तो सूर्यवंशी को एक-एक रन के लिए 65277 रुपये मिले हैं.
IPL 2025 में धांसू प्रदर्शन
आईपीएल 2025 में वैभव सूर्यवंशी का प्रधर्शन जबरदस्त रहा. उन्होंने इस सीजन में कुल 7 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 36 की औसत से 252 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 206 का रहा, जबकि उनके बल्ले से 24 छक्के के साथ 18 चौके भी निकले. वैभव ने 19 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आईपीएल डेब्यू किया था. उन्होंने इस मुकाबले में 20 गेंद में 170 के स्ट्राइक रेट से 34 रन ठोके थे. अपने तीसरे ही मुकाबले में उन्होंने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 35 गेंद में सेंचुरी लगाई थी. इस शतक के साथ ही टी20 में शतक लगाने वाले वो सबसे युवा खिलाड़ी बन गए थे. उन्होंने 38 गेंद में 101 रनों की पारी खेली थी.
