Explore

Search

July 6, 2025 12:22 am

वहां कितने हो जाते हैं भारत के 1000 रुपये……’जिस अर्जेंटीना गए भारत के पीएम मोदी……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 5 देशों की यात्रा के तीसरे देश अर्जेंटीना पहुंच गए हैं. प्रधानमंत्री त्रिनिदाद एवं टोबैगो की यात्रा के बाद आज अर्जेंटीना पहुंचे, जहां पर वहां की राजधानी ब्यूनस आयर्स के अल्वियर पैलेस में भारतीय समुदाय ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ काफी उत्साह से स्वागत किया. पीएम मोदी की अर्जेंटीना की यात्रा दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार को ध्यान में रखते हुए काफी जरूरी है. लेकिन क्या आपको पता है कि जिस देश में पीएम अभी हैं. वहां की करेंसी की क्या स्थिति है. भारत के 1000 रुपये अर्जेंटीना में वहां की करेंसी के कितने रुपये के बराबर होते हैं.

अर्जेंटीना साउथ अमेरिका का एक देश है. साल 1968 के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली यात्रा है. इससे पहले देश की पहली महिला पीएम इंदिरा गांधी अर्जेंटीना की यात्रा पर गईं थीं. अर्जेंटीना व्यापार के लिहाज से भी भारत के लिए एक जरूरी देश है. दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार इसी साल 2 बिलियन डॉलर के आंकड़े को पार कर गया है. यहां की करेंसी अर्जेंटीना पेसो है.

रिसर्च: हेल्दी फैट भी सेहत को पहुंचा सकते हैं नुकसान!

भारत के 1000 रुपये अर्जेंटीना में कितने?

अर्जेंटीना की करेंसी अर्जेंटीना पेसो है. अभी 1 पेसो की वैल्यू भारतीय रुपये में 0.069 है. इसका सीधा सा मतलब है कि भारतीय रुपये की वैल्यू अर्जेंटीना के पेसो से ज्यादा है. 1,000 भारतीय करेंसी की तुलना पेसो की वैल्यू 14520.25 है.

भारत और अर्जेंटीना के बीच ट्रेड

मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स के आंकड़ों के अनुसार, भारत और अर्जेंटीना के बीच द्विपक्षीय व्यापार 2019 से 2022 तक तीन वर्षों में दोगुना से अधिक हो गया, जो 2022 में 6.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर के शिखर पर पहुंचा. 2021 और 2022 में भारत अर्जेंटीना का चौथा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार रहा. अर्जेंटीना भारत के लिए खाद्य तेल, विशेष रूप से सोयाबीन तेल, का प्रमुख सप्लायर है. हालांकि, 2023 में अर्जेंटीना में भीषण सूखे के कारण द्विपक्षीय व्यापार में 39% की गिरावट आई और यह 3.9 बिलियन अमेरिकी डॉलर पर आ गया.

2024 में नई सरकार के तहत बेहतर मौसम और स्थिर अर्थव्यवस्था के साथ व्यापार ने फिर से रफ्तार पकड़ी, जो 33% बढ़कर 5.2 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया. 2025 के शुरुआती महीनों में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार में 53.9% की वृद्धि दर्ज की गई, जिसमें व्यापार का मूल्य 2,055.14 मिलियन अमेरिकी डॉलर रहा. भारत अर्जेंटीना का चौथा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार और निर्यात गंतव्य बना हुआ है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर