आपने पटना में कई चीजें देखी होंगी, लेकिन क्या यहां के सबसे मशहूर गुरुद्वारे के बारे में जानते हैं? जिसे तख्त श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा के नाम से जाना जाता है। बता दें, ये सिखों के दसवें और आखिरी गुरु गुरु गोबिंद सिंह जी का जन्मस्थान है। गुरु गोबिंद सिंह जी का जन्म 22 दिसम्बर 1666 को पटना में सिखों के नौवें गुरु श्री तेग बहादुर जी और माता गुजरी के घर हुआ था। जिस घर में उनका जन्म हुआ, आज वो तख्त श्री हरिमंदिर जी साहिब है।
बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे के दूसरे दिन पटना में ही है, और वो इस दौरे में तख्त श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा पहुंचे। जहां वे पगड़ी पहन सेवा करते नजर आए, उन्होंने यहां दरबार साहिब में माथा टेका आशीर्वाद लिया। कुछ इसी तरह से यहां आने वाला हर शख्स सच्ची सद्भावना के साथ आशीर्वाद लेने पहुंचता है। चलिए आपको यहां की कुछ बढ़िया जानकारी देते हैं।
Jaipur Bomb Blast: जयपुर की ‘खूनी शाम’ 71 लोगों के मौतों का जिम्मेदार कौन? जानें 2008 की ये कहानी
श्रद्धालुओं ने करवाया था इमारत का निर्माण
75 साल पहले 20 लाख में बनाई गई इमारत
इमारत की हर मंजिल दिखेगी बड़ी खास
Author: Geetika Reporter
ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप