Explore

Search

March 10, 2025 1:42 am

लेटेस्ट न्यूज़

Honey Trap: हनीट्रैप गिरोह का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार , फेसबुक पर चेट कर व्यापारियों को बनाते निशाना, प्रेमजाल में फंसा युवती बुलाती थी

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर 5 मार्च। कोटा शहर की अनन्तपुरा थाना पुलिस ने व्यापारियों को प्रेम जाल में फंसा कर मोटी रकम ऐंठने के मामले में हनीट्रेप गिरोह का खुलासा कर गिरोह के तीन सदस्यों चेतन जांगिङ उर्फ बिड्डु पुत्र ओमप्रकाश उम्र 25 साल निवासी लाडपुरा हाल जगन विहार थाना बोरखेडा, अलत्मस खान उर्फ अल्लू पुत्र युनुस खान उम्र 20 साल एवं मुज्जमील खान पुत्र शेरखान उम्र 22 साल निवासी मोती नगर स्पेशल थाना बोरखेडा कोटा शहर को गिरफ्तार किया है।

      सिटी एसपी डॉ अमृता दुहन ने बताया कि थाना अनन्तपुरा में चित्रगुप्त कोलोनी दादाबाडी निवासी पीड़ित प्रशान्त विजय द्वारा 3 मार्च को एक रिपोर्ट दी गई थी। जिसके अनुसार मोनिका सिंघानिया नाम की फेसबुक आईडी से उसकी 5 दिनों तक बात हुई। इसके बाद मोनिका ने उसे 25 फरवरी को कर्णेश्वर महादेव अनन्तपुरा मिलने बुलाया। मन्दिर के बीच रास्ते में चार लडको ने मुझे मेरी ही कार में किडनेप कर लिया।

      बदमाश दो-तीन घंटे तक कार को सुनसान इलाके में घुमाते रहे और डरा धमकाकर मुझसे फोनपे के माध्यम से 1 लाख रुपये ऑनलाइन अपने खातों में ट्रांसफर करा लिए। चारो बदमाश एक दूसरे को सागर उर्फ नन्नू, साजन वैष्णव, चेतन व इलत्मास खान के नाम से बुला रहे थे। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।

      घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए डॉ दुहन द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी के, सीओ मनीष शर्मा के सुपरविजन एवं एसएचओ भूपेन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा आसुचना संकलन, फेसबुक की जानकारी व बैंक एकाउन्ट की जानकारी से आरोपी चेतन जांगिङ उर्फ बिड्डु, अलत्मस खान उर्फ अल्लू व मुज्जमील खान को डिटेन कर पुछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया।

तरीका वारदात-

विज्ञान नगर में रहने वाली अलीना नाम की युवती ने बोम्बे योजना के रहने वाले सागर अग्रवाल को मुंह बोला भाई बना रखा है। दोनो मिल कर कोटा शहर के व्यापारियो को प्रेमजाल में फंसा कर पुलिस केस का डर बताकर रुपये ऐठने का काम कर रहे थे। अलीना ने मोनिका सिंघानिया (अंशु) नाम से फेसबुक अकाउंट बना रखा है।

     जिससे वह लोगो से चैटिंग करती है। उन्हें अपने प्रेम जाल में फंसा कुछ दिन चैटिंग करने के बाद अलीना व्यापारी को सुनसान जगह पर मिलने के लिए बुलाती। व्यापारी प्रेमजाल में फंस कर मिलने चला जाता तो वह सागर उर्फ नन्नू व उसके साथियों को बुलाकर व्यापारी को बलात्कार का आरोप लगाने का बोल कर बंधक बना लेते। फिर उसके पास रखी नकदी व एकाउन्ट मे जो भी रकम होती थी वह निकाल लेते थे। आरोपी व्यापारी के मोबाईल से अपनी चैटिंग भी डिलेट कर बाद में छोङ देते थे।

    इसी अलीना ने उघोग नगर इलाके में भी इसी तरह की वारदात की। आकांशा सिघांनिया बन कर फेसबुक पर चैटिंग कर व्यापारी राजकुमार अग्रवाल से 45000 रुपये एकाउन्ट में ट्रांसफर करवा लिए थे, वारदात के बाद अलीना फरार हो गई।

     अलीना का मुंह बोला भाई सागर अग्रवाल लिव इन रिलेशन में रहनुम्मा नाम की लड़की से है। इनके द्वारा वर्ष 2024 में महावीर नगर में कैथुन निवासी सद्दाम के विरुद बलात्कार का,  थाना अनन्तपुरा में सागोद निवासी आदिल मिर्जा व आरीफ मिर्जा के विरुद प्रकरण दर्ज करवाया जिसमें बाद में कोर्ट में राजीनामा कर लिया।

      एसपी डॉ दुहन ने अपील की है कि कोटा शहर में इस लङकी द्वारा ओर कही भी वारदात कर किसी व्यापारी को शिकार बनाया है तो पीडित व्यापारी पुलिस में शिकायत दर्ज करवा सकते है।

     इस कार्रवाई में एसएचओ भूपेन्द्र सिंह सहित, एएसआई सुरेन्द्र सिंह, हैड कांस्टेबल ओमप्रकाश, कांस्टेबल दिनेश, पुष्पेन्द्र, फरसाराम व बुधाराम शामिल थे।

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर