Home Loan Tips: होम लोन के मामले में आपकी उम्र का भी काफी बड़ा रोल होता है. आपकी उम्र जितनी ज्यादा होगी, लोन चुकाने के लिए समय कम मिलेगा और ईएमआई का बोझ बढ़ जाएगा. हालांकि घर खरीदना कोई सामान्य बात नहीं होती. तमाम लोग ऐसे हैं जो 40 या इससे ज्यादा की उम्र होने पर घर खरीद पाते हैं. अगर आप भी 40 साल या इससे ज्यादा उम्र के हैं और होम लोन के लिए अप्लाई करने जा रहे हैं, तो आपको एक बार कुछ टिप्स जरूर समझ लेने चाहिए. ये टिप्स खुद एक बैंक ने ग्राहकोंं को दिए हैं और ये लोन की टेंशन को आपके सिर पर कभी हावी नहीं होने देंगे.






