auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

August 31, 2025 9:09 am

Himachal Pradesh: 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 13.05 प्रतिशत से ज्यादा हो चुका मतदान; 4 लोकसभा सीटों पर 15.50 प्रतिशत…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

लोकसभा चुनाव के सातवें व अंतिम चरण में हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीटों सहित छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है, जिसे लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. साथ ही राजनीतिक दलों के नेता भी इस चुनावी महाकुंभ में अपनी हाजरी लगाते दिखाई दे रहे हैं. इसी के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा अपने परिवार सहित बिलासपुर जिला के झंडूता उपमंडल के विजयपुर मतदान केंद्र नंबर 53 पर मतदान करने पहुंचे और सबसे पहला मतदान किया.

Read More :- बस ड्राइवर ने दिन में की ड्यूटी; झुलसाती गर्मी ने ली एक और जान! शाम को अस्पताल, रात में मौत….

जेपी नड्डा ने बूथ विजयपुर में किया पहला वोट

इस दौरान भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि उन्हें अपने बूथ विजयपुर में सबसे पहला वोट डालने का सौभाग्य मिला है. साथ ही उन्होंने प्रदेश और देश के सभी मतदाताओं से सक्षम भारत के लिए, समर्थवान भारत के लिए और आत्मनिर्भर भारत के लिए मतदान करने की अपील की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव प्रजातंत्र का त्योहार है. यह एक उत्सव की तरह है, इसलिए प्रजातंत्र को मजबूत बनाने के किए मतदाता ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करें और देश के विकास में अपना अमूल्य योगदान दें.

कहां कितना हुआ मतदान

हिमाचल प्रदेश के 7,992 मतदान केंद्रों से आज खूबसूरत तस्वीरें सामने आ रही हैं. सुबह 7 बजे से बुजुर्ग, युवा, महिला और पुरुष बढ़-चढ़कर मतदान करने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. बता दें, हिमाचल प्रदेश में 4 लोकसभा सीटों पर 15.50 प्रतिशत और 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 13.05 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हो चुका है. अभी भी यहां मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं. कहीं ग्रीन पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं तो कहीं महिला संचालित केंद्र बने हैं. पहली बार वोट देने वाले मतदाताओं को सम्मानित भी किया जा रहा है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login