Explore

Search

December 27, 2024 8:45 am

लेटेस्ट न्यूज़

सेना भर्ती अभर्थियो के लिए हेल्प नम्बर जारी

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

 श्री गंगानगर ,20 जनवरी ।महाराजा गंगा सिंह स्टेडियम में चल रही सेना भर्ती रैली में आसपास के जिलों से आए अग्नि वीर उम्मीदवार बेरोजगारों के लिए कई संगठन आगे आए हैं ।रात को अनेक लोग भर्ती स्थल के आसपास उनकी सहायता के लिए सक्रिय नजर आए। संगठनों ने अपील की है कि 24 जनवरीतक चलने वाली इस भर्ती के लिए आने वाले बेरोजगारों को किसी प्रकार की समस्या नहीं आए ,इसके लिए रहने खाने-पीने और नहाने आदि की व्यवस्था की गई है।शुक्रवार_ शनिवार को चुरू जिले के अभ्यर्थियों की भीड़ रही ।राजकीय महाविद्यालय के सामने स्थित नगर परिषद के रैन बसेरे में भी रुकने की व्यवस्था थी। इसी के पास एक चाय की थड़ी पर समाजसेवी डॉक्टर भरत मय्यर की ओर से चाय पानी का प्रबंध किया गया। जाट भवन में बड़ी संख्या में युवाओं के रुकने की व्यवस्था की गई। जाट समाज संस्था के अध्यक्ष सुभाष गोदारा व मनीष कूकना ने बताया कि जाट भवन में सर्व समाज के विद्यार्थियों के लिए रुकने और नहाने धोने की व्यवस्था की गई ।गरीब जरूरतमंद को चाय पानी और खाने पीने की व्यवस्था भी दी जा रही है। शेखावाटी विकास समिति के अध्यक्ष सुभाष तिवारी ,महासचिव राजेश थाकण,संरक्षक नवरंग चौधरी एडवोकेट ,श्याम शेखावाटी, महेश दिनोदिया आदि ने अपील जारी की है की सेना भर्ती उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो इसके लिए 24 घंटे हेल्पलाइन जारी की है। जरूरतमंद अभ्यर्थी मोबाइल नंबर 6377771654या कोडा चौक स्थित जय हिंद मेडिकल हॉल पर संपर्क कर सकते हैं।

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर