Explore

Search

October 16, 2025 3:30 am

Heavy Rain Alert: 120 किमी की रफ्तार से चलेंगी हवाएं- होगी भयंकर बारिश………’भारतीय मौसम विभाग की चेतावनी…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

दाना चक्रवाती तूफान फिलहाल ओडिशा के तट से करीब 100 किलोमीटर दूर है. भारतीय मौसम विभाग की ताजा जानकारी के मुताबिक, फिलहाल 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफान आगे बढ़ रहा है. आपको बता दें कि दाना नाम सऊदी अरब ने दिया, इसका मतलब होता है उदारता.

भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि तूफान का सबसे ज्यादा असर ओडिशा और पश्चिम बंगाल पर होगा.

एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि तूफान दाना के कारण 24 अक्टूबर को शाम 5 बजे से 25 अक्टूबर को सुबह 9 बजे तक हवाई अड्डे का ऑपरेशन बंद रहेगा. आपको बता दें कि ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर है. भुवनेश्वर हवाई अड्डे से रोजाना 100 से अधिक फ्लाइट का संचालन होता है.

Health Tips: दिवाली पर बच्चों और “बुजुर्गों” को प्रदूषण से बचाने के लिए अपनाएं ये टिप्स!

तूफान और आंधी में क्या अंतर होता है-

अगर किसी आंधी की गति 62 किमी प्रति घंटे से ज्यादा होती है तो इसे एक विशेष नाम दिया जाता है.

यही तूफानी हवा अगर 137 किमी प्रति घंटे तक पहुंचती है या पार हो जाती है, तो इसे चक्रवाती तूफान कहते हैं.

इन इलाकों में होगी भारी से बहुत ज्यादा भारी बारिश-

भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि 24 से 26 अक्टूबर तक अंगुल, नयागढ़, बालेश्वर, मयूरभंज, भद्रक, केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर, केंदुझार, जाजपुर, कटक और ढेंकनाल, खोरधा, गंजम और पुरी जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.

24 अक्टूबर को पुरी, खुर्दा, गंजम और जगतसिंहपुर जिलों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश (7 से 20 सेमी) के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है.

वहीं, बालेश्वर, मयूरभंज और जाजपुर में बहुत भारी बारिश (21 सेमी से ज्यादा) की आशंका है.

पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना और उत्तर 24 परगना में बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है.

कोलकाता, हावड़ा, हुगली और झारग्राम में 23 से 24 अक्टूबर के बीच भारी बारिश हो सकती है.

आंध्र प्रदेश-

आंध्र प्रदेश के रायलसीमा इलाके में भारी बारिश के साथ 30 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती है.

कर्नाटक-

कर्नाटक में कुछ दिनों से जारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. बेगलुरु में मंगलवार को एक अंडरकंस्ट्रक्शन बिल्डिंग गिरने से सात मजदूरों की मौत और छह घायल हो गए.

तमिलनाडु-पुडुचेरी-

दक्षिण भारत के तमिलनाडु और पूर्वी भारत के कुछ राज्यों में पांच दिन तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर