Explore

Search

December 23, 2024 8:46 am

लेटेस्ट न्यूज़

Heavy Rain Alert: 15-16-17 अगस्त को इन जिलों में होगी झमाझम………’राजस्थान में भारी बारिश को लेकर IMD का नया अलर्ट…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर। राजस्थान में मानसून पूरी तरह सक्रिय है। पूर्वी राजस्थान के बाद अब पश्चिमी राजस्थान में भी भारी बारिश का दौर जारी है। राजधानी जयपुर सहित चार जिलों में आज अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, 23 जिलों में येलो अलर्ट है। मौसम विभाग की मानें तो पूर्वी राजस्थान में बारिश 15-16 अगस्त तक रहेगी। वहीं, पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग में 15 अगस्त तक कहीं कहीं बारिश की प्रबल संभावना है।

राजधानी जयपुर सहित प्रदेशभर में अधिकतर जगह कई दिनों से जारी बारिश का दौर बुधवार को भी जारी है। मौसम विभाग ने आज जयपुर, झुंझुनूं, सीकर और नागौर में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, धौलपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालोर, जोधपुर, पाली और श्रीगंगानगर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

अमरनाथ यात्रा: बाबा बर्फानी के दर्शन…….’26 दिन में 4.25 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किये……..’

अगले ​तीन दिन कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग ने 15 अगस्त को प्रदेश के 16 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। जिनमें अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर और श्रीगंगानगर जिला शामिल है।

16 अगस्त को अजमेर, अलवर, बारां, बूंदी, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, कोटा, सीकर, टोंक, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर और श्रीगंगानगर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, 17 अगस्त को अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, जयपुर और टोंक में भारी बारिश होने की संभावना है।

दौसा के महुवा में सबसे ज्यादा ​बारिश

पिछले 24 घंटे की बात करें तो टोंक के निवाई, दौसा के महुवा सहित अन्य जगह मेघ मेहरबान रहे। लेकिन, दौसा जिले के महुवा में सबसे ज्यादा 188 मिमी बारिश दर्ज की गई। इससे अलावा बीकानेर, सीकर, बारां, माउंटआबू और अजमेर में भी बारिश हुई।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर