Explore

Search

December 28, 2024 12:17 am

लेटेस्ट न्यूज़

Gold And Sliver Price :- भाव में भारी गिरावट, सोना-चांदी खरीदने का अच्छा मौका; जानें आज के ताजा रेट….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

खरमास खत्म हो गया है. इस बीच अगर आप सोना और चांदी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो जान लें मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने व चांदी के भाव में गिरावट देखी गई है. ऐसे में अगर आप सोने व चांदी के गहने बनाने का प्लान कर रहे हैं तो एक बार यहां रेट जरूर चेक कर लें. झारखंड की राजधानी रांची के सर्राफा बाजार में आज 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 67,550 रुपए और 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 70,930 रुपए दर्ज किया गया है. वहीं, चांदी प्रति किलो 96,500 रुपए के भाव से बेची जाएगी.

सर्राफा व्यापारी व इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) के सदस्य मनीष शर्मा ने Local 18 को बताया कि सोने व चांदी के भाव में गिरावट देखी की गई. प्रति किलो चांदी के भाव में आज 500 रुपए की गिरावट देखी गई है.आज चांदी प्रति किलो 96,500 रुपए के भाव से बेची जाएगी. जबकि कल (शुक्रवार)शाम तक चांदी 97,000 रुपए की दर से बेची गई थी.

Read More : – Delhi News:- समर्थन से भावुक स्वाति, मालीवाल केस में निर्भया की मां ने केजरीवाल को दी सलाह…….

सोने के भाव में गिरावट

मनीष शर्मा ने बताया कि 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने के भाव में गिरावट देखी गयी है. 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम कल शाम 68,950 रुपए बिका. आज भी इसकी कीमत 67,550 रुपए तय की गई है. यानी दाम मे 1400 रुपए की गिरावट देखी गयी है. वहीं, शुक्रवार को लोगों ने 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 72,400 रुपए के भाव से खरीदा. आज भी इसकी कीमत 70,930 रुपए तय की गयी है. यानी भाव में 1,470 रुपए की गिरावट देखी गई है.

सोना खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल

सोने के गहने खरीद रहे हैं तो कभी भी क्वालिटी को नजरअंदाज नहीं करें. हॉलमार्क देखकर ही गहना खरीदें, यही सोने की सरकारी गारंटी है. आपको बता दें कि भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड( बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है. सभी कैरेट के हॉल मार्क अंक अलग-अलग होते हैं, जिसे देखकर और समझ कर ही आप सोने खरीदें.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर