Explore

Search

March 13, 2025 1:19 am

Health Tips: हाथ-पैरों में क्यों होने लगती है झुनझुनी? किसी विटामिन की कमी या कोई और कारण, जानें क्या कहती है मेडिकल साइंस

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

वेबएमडी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हाथ या पैर में झुनझुनी वैसे तो एक सामान्य प्रक्रिया है. इस तरह झुनझुनी आने की कई वजह हो सकती हैं. कई बार ये परेशानी सोने या बैठने की गलत पोजिशन के कारण भी हो सकती है. हालांकि अगर बार-बार आपको हाथ या पैरों में झुनझुनी महसूस होती हो तो फिर इस बात को अनदेखा करना मुसीबत का सबब बन सकता है.

Approved Plot in Jaipur @ 3.50 Lakh call 9314188188

हाथ-पैरों में होने वाली झुनझुनी दर्द भरी और गंभीर हो सकती है. ऐसे में ये नर्व डैमेज होने का संकेत भी हो सकता है. इसलिए हाथ पैरों में बार-बार झुनझुनी आने पर आपको डॉक्टर से जरूर मिलना चाहिए. आइए झुनझुनी आने के कई और कारणों के बारे में जानते हैं.

डायबिटीज: नर्व डैमेज से होने वाली गंभीर झुनझुनी के पीछे डायबिटीज एक बड़ा है. 30% मामलों में ऐसी झुनझुनी की वजह डायबिटीज होती है. डायबिटिक न्यूरोपैथी में झुनझुनी और अन्य लक्षण पहले दोनों पैरों में नजर आते हैं. इसके बाद इसका असर हाथों में दिखाई देना शुरू होता है

Rajasthan: किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी ही सरकार के खिलाफ फोड़ा ‘बम’, दूसरे चरण से पहले सियासी भूचाल

इंजुरी: हाथ-पैरों में झुनझुनी आने की वजह किसी तरह की चोट लगना भी हो सकती है. कई बार इंजुरी की वजह से नसें दब जाती हैं या फिर क्रश और डैमेज हो जाती हैं, इसके चलते भी झुनझुनी और दर्द का सामना करना पड़ सकता है.

एल्कोहोलिज्म: ज्यादा शराब पीना भी हाथ-पैरों में झुनझुनी की वजह बन सकता है. शराब पीने और खराब खान-पान के चलते शरीर में थियामिन या अन्य जरूरी विटामिंस की कमी हो सकती है, जिससे झुनझुनी की परेशानी (पैरिफेरल न्यूरोपैथी) की समस्या हो सकती है.

सिस्टेमिक डिजीज: सिस्टेमिक डिजीज जैसे किडनी डिसऑर्डर, लिवर डिजीज, वस्कुलर डैमेज और ब्लड डिजीज, क्रोनिक इन्फ्लेमेशन जैसी बीमारियों में के चलते भी हाथ और पैरों में झुनझुनी आ सकती है

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

आज फोकस में

JDA NEWS: जयपुर विकास प्राधिकरण, जयपुर कार्यकारी समिति की बैठक एपेक्स सर्किल से बालाजी ट्राई जंक्शन जगतपुरा, झोटवाडा आरओबी से खातीपुरा आरओबी तक एलिवेटेड रोड एवं ओटीएस सर्किल जेएलएन मार्ग पर फ्लाईओवर हेतु डीपीआर की जाएगी तैयार

Read More »
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर