Explore

Search

December 22, 2024 2:11 pm

लेटेस्ट न्यूज़

Health Tips: एनर्जी से भरपूर रहेगी बॉडी……..’40 की उम्र के बाद आपको जवां रखेंगी ये हेल्‍दी आदतें, दमकेगा चेहरा…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

हर कोई हेल्‍दी रहना चाहता है। लेक‍िन आज कल लोग अपनी दिनचर्या पर ध्‍यान नहीं दे पाते हैं। जिससे उन्‍हें कई समस्‍याएं देखने को मिलती हैं। आज हम आपको ऐसी टिप्‍स देने जा रहे हैं जिसे अपनाकर आप फिट रह स‍कती हैं। इसके लिए आपको अलग से टाइम निकालने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। आइए उन हेल्‍दी टिप्‍स के बारे में विस्‍तार से जानते हैं।

 फ‍िट और हेल्‍दी रहने की ख्‍वाहिश हर क‍िसी की होती है। इसके लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं। लेकिन बदलती लाइफस्‍टाइल के कारण आज लोग 25 के उम्र में भी बूढ़े लगने लगे हैं। चेहरे पर झुर्र‍ियां आने लगती हैं। इससे बचने के लिए महंगे-महंगे प्रोडक्‍ट्स का सहारा लेना पड़ता है। जो उनकी त्‍वचा को और खराब कर देती है। इसके अलावा लोगों में कमजोरी भी देखने को मिली है। अगर आप भी इन चीजों का शिकार हैं तो आज का हमारा ये लेख आपके काम आ सकता है।

हम आपको टिप्‍स देने जा रहे हैं क‍ि आप 40 की उम्र के बाद भी खुद को कैसे जवां रख सकती हैं। इसके लिए आपको कुछ खर्च करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी बस अपने लाइफस्‍टाइल में कुछ बदलाव करने होंगे।

ये है भारत का सबसे महंगा सिंगर, 1 गाने के लिए लेता है करोड़ों………’न अरिजीत सिंह, न सोनू निगम और न ही श्रेया घोषाल…..

जंक फूड से करें परहेज, हेल्‍दी डाइट लें

जंक फूड के सेवन से हमें तरह तरह की बीमारियां घेर लेती हैं। इसके साथ ही हमें अध‍िक मीठे का सेवन करने से बचना चाहिए। धूम्रपान और शराब से भी परहेज करना चाहिए। आप संतुलित आहार लें। जिसमें भरपूर मात्रा में फल, सब्जियां, लीन प्रोटीन और साबुत अनाज शामिल हों।

राेजाना पिएं 4 लीटर पानी

हमारे शरीर में जी गंदगी को साफ करने का सबसे आसान और कारगर उपाय है दिन में तीन से चार लीटर पानी पीना। अपनी एक अलग बोतल बना लें और दिनभर मॉनिटर करते हुए पानी पिएं। इससे आप बीमारियों से भी दूर रहेंगे।

एक्‍सरसाइज जरूरी

40 के बाद भी सेहतमंद रहना है तो रोजाना कम से कम एक घंटे एक्‍सरसाइज करना चाहिए। इससे आपकी बॉडी तो फ‍िट रहेगी ही, आपका शरीर भी सेहतमंद रहेगा।

अच्‍छी नींद लें

आठ घंटे की नींद लेना आपके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों के लिए बे‍हद जरूरी है। हर रोज कम से कम 7 से 8 घंटे की नींद जरूर लेनी चाहिए।

न लें तनाव

तनाव से भी हमें कई बीमार‍ियां जकड़ लेती हैं। इसका असर हमारे मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य पर भी पड़ता है। तनाव को कम करने के लिए ध्यान, योग, हॉबीज पूरी करना या प्रियजनों के साथ समय बिताने की कोशिश करें।

इन हेल्‍दी आदतों को अपना कर आप 40 की उम्र के बाद भी जवां दिख सकती हैं। अगर आपको फिर भी कोई दिक्‍कत महसूस हो या आप खुद में कमजोरी महसूस करें तो डॉक्‍टर से जरूर मिलें।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर