Explore

Search
Close this search box.

Search

December 9, 2024 6:02 pm

लेटेस्ट न्यूज़

Health Tips: गर्मी के अलावा शरीर में इन चीजों की कमी के कारण भी सूखता है मुंह, जानिए..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Dry Mouth Causes: जब टेंपेरचर बढ़ता है तो मुंह सूखने लगता है. स्किन ड्राई होने के साथ-साथ बार प्यास लगने की समस्या होती है. लेकिन जरूरत से ज्याजा प्यास लगना कई बीमारियों के गंभीर संकेत हो सकते हैं. आज हम उन्ही बीमारियों के लक्षणों के बारे में बात करेंगे.

Approved Plot in Jaipur @ 3.50 Lakh call 9314188188

मुंह में सलाइवा ग्लैंड लार बनाना कम कर देता है

गर्मी के दिनों में बार-बार प्यास लगने के साथ मुंह सूखने की समस्या मौसम के कारण भी हो सकता है. लेकिन अगर जरूरत से ज्यादा प्यास और मुंह सूखने लगे तो यह कई गंभीर बीमारियों का कारण भी हो सकते हैं. मुंह सूखने का एक प्रमुख कारण यह भी हो सकता है कि मुंह में लार की कमी हो रही है. जिसके कारण माउथ ड्राई हो रहा है. ड्राई माउथ की बीमारी को जेरोस्टोमिया भी कहा जाता है. ऐसा तब होता है जब मुंह में सलाइवा ग्लैंड लार बनाना कम कर देता है.

हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक लार हमारे शरीर में खाना पचाने का काम अच्छे तरीके से करता है. इसके बिना खाना पचा पाना बेहद मुश्किल है. लार हमारे मुंह के लिए इसलिए भी जरूरी है क्योंकि लार ही मुंह के खाना को गीला करके के तोड़ने का काम करती है. यह ओरल हाइजीन है.

Live-in relationship: बिना शादी के पति-पत्नी बनकर रहे, ‘लिव इन’ में संबंध बनाए और फिर छोड़ा, महिला के हक में कोर्ट ने दिया बड़ा फैसला

इन बीमारियों के शुरुआती संकेत भी हो सकते हैं 

मूंह सूखने पर बहुत प्यास लगती है. डॉक्टर्स की मानें तो डायबिटीज, अल्जाइमर और स्ट्रोक जैसी बीमारी के कारण भी काफी ज्यादा मुंह सूखते हैं. बार-बार मुंह सूखने का मतलब ऑटोइम्यून डिसऑर्डर के कारण भी हो सकते हैं.

कई बार इन बीमारियों के अलावा डायबिटीज, अल्जाइमर, एचआईवी, नर्वस डैमेज के अलावा मौसम बदलने के कारण भी मुंह सूखने लगता है. लेकिन अगर आपकी परेशानी ज्यादा बढ़ हुई है तो बिना समय गवाएं डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हाइजीन मेंटेन करें और दिन के वक्त खूब पानी पिएं.

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर