Explore

Search

February 23, 2025 10:00 pm

लेटेस्ट न्यूज़

आपने देखा पंचायत 3 का का ट्रेलर; बनराकस’ की नई चाल से होगा घमासान, फुलेरा गांव में वापस लौटेंगे सचिवजी….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जितेंद्र कुमार की सुपरहिट वेब सीरीज पंचायत 3 का दर्शकों से बेसब्री से इंतजार है। फुलेरा गांव में इस सीजन क्या नया ट्विस्ट आनेवाला है इसको जानने के लिए दर्शक बेताब हैं। पंचायत 3 में क्या-क्या मजा आनेवाला है इसकी एक झलक शो मेकर्स ने दिखा दी है। ‘पंचायत 3’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फुलेरा गांव में प्रधान के चुनाव होने वाले हैं। ट्रेलर को देखते ही आपको शो को देखने की बेताबी बढ़ जाएगी।

फुलेरा गांव में मचेगा घमासान

ट्रेलर की शुरुआत में आपको लग सकता है कि फुलेरा गांव को नए सचिव मिल गए हैं, लेकिन उसके बाद ही आप देखेंगे कि फुलेरा के पुराने सचिविजी अपनी बाइक पर सामान बांधे वापस फुलेरा गांव आ रहे हैं। ट्रेलर में आप सुनेंगे कि सचिवजी का ट्रांसफर कैंसिल हो गया है और वो वापस फुलेरा गांव आ गए हैं।

आगे बढ़ेगी रिंकी और सचिवजी की कहानी

पंचायत 2 में हमने देखा था कैसे सचिव जी और प्रधान जी की बेटी के बीच थोड़ी-बहुत केमेस्ट्री दिखाई गई थी। अब इस सीजन में दोनों के बीच कहानी आगे बढ़ती नजर आएगी। रिंकी और सचिव जी एक बार फिर पानी की टंकी पर चढ़कर चाय की चुस्कियों का मजा लेंगे।

Mumbai News: अब तक 16 की मौत, मलबे से मिले दो और शव, 40 घंटे बाद भी बचाव अभियान जारी….

‘बनराकस’ चलेगा नई चाल, विधायक का मिलेगा सपोर्ट

पिछले सीजन में ‘बनराकस’ ने प्रधान जी और उनके परिवार की मुश्किलें बढ़ाने की कोशिश की थीं। इस सीजन में बनराकस नई चाल चलेगा। ट्रेलर देख के समझ आता है कि इस बार फुलेरा गांव में प्रधान चुनाव में बनराकस वर्सेज प्रधान जी देखने को मिलेगा। वहीं, बनराकस को विधायक जी का सपोर्ट भी मिलेगा। फुलेरा गांव में इस बार लाठी-डंडे चलेंगे।

‘पंचायत’ सीजन 3 का निर्देशन दीपक कुमार मिश्रा ने किया है. वहीं, कहानी लिखी है चंदन कुमार की ने। कॉमेडी और ड्रामे से भरा ‘पंचायत’ सीजन 3 काफी जबरदस्त होने वाला है, ये बात शो के ट्रेलर से ही साफ हो गई है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर