बांदीकुई। लायंस क्लब बांदीकुई कोहिनूर द्वारा गुरु पूर्णिमा के पावन दिवस पर ब्रह्माकुमारी आश्रम में ब्रह्माकुमारी ममता दीदी,राधा दीदी व हनी दीदी का गुरु वंदन किया गया। क्लब अध्यक्ष लायन गायत्री सेठी ने बताया कि क्लब द्वारा दीदी को माल्यार्पण कर शाल ओढ़ाकर मिठाई देकर वंदन किया गया।
राधा दीदी द्वारा अपने प्रवचन में कहा कि जो लोग सेवा और पुण्य के काम करेंगे वो हमेशा खुश रहेंगे। खुश रहना चाहते हैं तो सबसे पहले तो सुबह जल्दी उठने की आदत डालें, खाना खाने या पानी पीने से पहले संकल्प लें, अपने दिन की शुरुआत परमात्मा की ज्ञान भरी बातों से करें और पुण्य के काम करें।
क्लब सचिव लायन सुनीता शाहरा ने बताया कि कार्यक्रम में रीजन चेयरपर्सन लायन आयुषी विजय रीजन सेकेट्री लायन दीपशिखा शर्मा लायन निकिता शाहरा लायन बबीता विजय लायन प्रीति सेठी उपस्थित रहे। एमएम
Author: Ghanshyam Prajapat
ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप