Explore

Search

March 10, 2025 3:23 pm

लेटेस्ट न्यूज़

Government Jobs: न कोई इंटरव्‍यू, हाथ से न जाने दें ये मौका…….’21000 नौकरियों के लिए न कोई परीक्षा……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

India POST GDS Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश में है, तो आपके पास सुनहरा मौका है. बिना किसी परीक्षा और बिना किसी इंटरव्‍यू के सरकारी नौकरी पा सकते हैं. उसमें भी खास बात यह है कि एक दो वैकेंसी नहीं निकली है, बल्‍कि 21000 से अधिक भर्तियां होनी हैं, लेकिन इस बात का ख्‍याल रखें कि इन पदों पर अप्‍लाई करने की आखिरी तारीख 3 मार्च है और इसके लिए 10वीं पास उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

अनु सिंह चौधरी ने ओटीटी दिग्गजों पर लेखक को नजरअंदाज करने पर फटकार लगाई

India Post GDS Vacancy 2025: कहां निकली है वैकेंसी

इंडिया पोस्‍ट यानि भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS)के कुल 21413 पदों पर नौकरियां निकाली हैं. इसके लिए आपको कोई लिखित परीक्षा और कोई इंटरव्‍यू नहीं देना होगा, जबकि इन पदों पर सेलेक्‍शन मेरिट के आधार पर होगा. सबसे अहम बात यह भी है कि ये भर्तियां 10वीं पास के लिए है. इसकी पूरी डिटेल्‍स indiapostgdsonline.gov.in पर चेक की जा सकती है और यहीं से ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है. आपको बता दें कि इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख तीन मार्च है, इसलिए आखिरी तारीख का इंतजार न करें और तुरंत अप्‍लाई कर दें. जहां तक आवेदन शुल्‍क की बात है, तो जनरल, ओबीसी उम्‍मीदवारों के लिए यह 100 रुपये निर्धारित है, वहीं एससी, एसटी, पीडब्‍ल्‍यूडी और महिला उम्‍मीदवारों के लिए कोई फीस नहीं लगेगी.

GDS Recruitment Age Limit 2025: कितनी उम्र

इंडिया पोस्‍ट ने जीडीएस भर्ती के लिए आयुसीमा भी निर्धारित की है. इसके तहत आवेदन की उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए, वहीं आरक्षित वर्ग के उम्‍मीदवारों को आयुसीमा में छूट भी मिलेगी.

India gds vacancy 2025 notification: कहां किसके लिए कितनी वैकेंसी

इंडिया पोस्‍ट में ग्रामीण डाक सेवक के पदों के लिए जो भर्तियां निकली हैं. उत्‍तर प्रदेश सर्किल के लिए 3004 पदों पर नौकरियां निकली हैं. मध्‍य प्रदेश में कुल 1314 पदों पर भर्तियां हैं.बिहार में 783 और छत्तीसगढ़ में 638 वैकेंसी है. इसके अलावा अन्‍य राज्‍यों में भी वैकेंसी है.

कितनी मिलेगी सैलरी

इंडिया पोस्‍ट में जो भर्तियां निकली हैं, उसमें ब्रांच पोस्‍ट मास्‍टर, असिस्‍टेंट ब्रांच पोस्‍टमास्‍टर और डाक सेवकों के पदों पर वैकेंसी होनी हैं. नोटिफ‍िकेशन में दी गई जानकारी के मुताबिक ब्रांच पोस्‍टमास्‍टर पद पर सैलेरी 12000 से 29380 रुपये तक मिलेगी, वहीं ब्रांच पोस्‍ट मास्‍टर और डाक सेवक के लिए 10000 से 24470 की पे रेंज निर्धारित की गई है. इसके अलावा बेसिक पे के साथ कर्मचारियों को डीए भी मिलेगा. साथ ही सालाना तीन फीसदी का इंक्रीमेंट भी मिलेगा.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर