Explore

Search

February 4, 2025 7:39 pm

लेटेस्ट न्यूज़

Budget 2025: बजट में सरकार दे सकती है झटका…….’क्या हट जाएगी ओल्‍ड टैक्‍स रिजीम में मिलने वाली सभी छूट……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ओल्ड टैक्‍स रिजीम को लेकर बजट में बड़ा ऐलान कर सकती है और टैक्‍सपेयर्स को एक झटका लग सकता है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के 1 फरवरी, 2025 को बजट भाषण से पहले जारी की गई SBI Research की रिपोर्ट में कहा गया है कि केंद्र पुरानी टैक्‍स व्यवस्था के तहत सभी छूटों को समाप्त कर सकता है और उन्हें नई टैक्‍स व्‍यवस्था में बदल सकता है.

इस रिपोर्ट में राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) की सीमा को 50,000 रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये करने और धारा 80D के तहत हेल्‍थ इंश्‍योरेंस डिडक्‍शन को 25,000 रुपये से बढ़ाकर 50,000 रुपये करने की सिफारिश की गई है. इसके अलावा, SBI रिसर्च ने 10-15 लाख रुपये की इनकम लिमिट के लिए टैक्‍स की रेट को घटाकर 15% करने और सभी बैंक डिपॉजिट्स पर एक समान 15% कर टैक्‍स लागू करने का प्रस्ताव रखा है.

बिग बॉस सीजन 18: तलाक के बाद हुआ अफेयर, पति को कहा ‘शुक्रिया’ बिग बॉस विनर करणवीर मेहरा की दूसरी पत्नी निधि सेठ ने फिर की शादी……

सरकार से एक्‍सपर्ट को क्‍या उम्‍मीद 

SBI के समूह मुख्य आर्थिक सलाहकार डॉ. सौम्य कांति घोष ने रिपोर्ट में कहा, ‘हमारा अनुमान है कि भारत सरकार नई टैक्‍स व्यवस्था के तहत सभी को शामिल करके, इनकम ग्रोथ में बेहतर टैक्‍स अनुपालन सुनिश्चित कर सकती है और कंजम्‍पशन को बढ़ावा दे सकती है.’ यह संभव है कि इस तरह के उपाय को लागू करने से सरकार के टैक्‍स रेवेन्‍यू में थोड़ी कमी आ सकती है.

SBI रिसर्च ने इन बदलाव होने की संभावना जताई 

  • नई टैक्‍स व्यवस्था के तहत सभी छूटों को शामिल किया जाएगा. साथ ही एनपीएस सीमा को 50,000 रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये किया जाएगा तथा चिकित्सा बीमा छूट को 25,000 रुपये से बढ़ाकर 50,000 रुपये किया जाएगा.
  • 15 लाख रुपये से अधिक की इनकम के लिए उच्चतम टैक्‍स रेट को 30% पर बनाए रखें, लेकिन 10-15 लाख रुपये की इनकम के लिए दर को 20% से घटाकर 15% करें.
  • सभी मैच्‍योर पीरियड में बैंक जमा पर एक समान 15% कर लागू करें. इस इनकम को अन्य इनकम में जोड़ा जाना चाहिए और उच्चतम आय वर्ग से अलग किया जाना चाहिए.
  • सेविंग अकाउंट में जमा राशि पर टैक्‍स छूट की सीमा बढ़ाकर 20,000 रुपये की जाए.
  • एसबीआई रिसर्च ने सुझाव दिया कि इस प्रस्ताव के कारण 50,000 करोड़ रुपये की राजस्व हानि हो सकती है, जो सकल घरेलू उत्पाद के 0.14% के बराबर है.
  • जैसे-जैसे बजट 2025 नजदीक आ रहा है, सरकार से पहले भी नई व्यवस्था के तहत टैक्‍स रेट को कम करने और टैक्‍स छूट को व्यापक बनाने की अपील की गई है.

पुरानी टैक्‍स व्यवस्था की उम्‍मीदें 

सरकार द्वारा पुरानी टैक्‍स व्यवस्था को समाप्त करने के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. हालांकि, इसके भविष्य को लेकर लगातार चर्चा हो रही है. 2020 के केंद्रीय बजट में पेश की गई नई टैक्‍स व्यवस्था, पिछले सिस्‍टम के तहत उपलब्ध छूट और कटौती के बिना कम टैक्‍स रेट पेश करती है. अपनी सरलता के कारण नई कर व्यवस्था की बढ़ती लोकप्रियता के बावजूद, कई टैक्‍सपेयर्स अभी भी पुराने सिस्‍टम को पसंद करते हैं, क्योंकि इसमें धारा 80सी और 80डी के तहत कई डिडक्‍शन और छूट मिलती हैं.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर