Explore

Search

March 31, 2025 7:59 pm

लेटेस्ट न्यूज़

सरकार ने DA बढ़ाने का किया ऐलान…….’8वें वेतन आयोग से पहले सरकारी कर्मचारियों को तोहफा…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

DA Hike News: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) में 2% की बढ़ोतरी की मंजूरी दे दी है. इस बढ़ोतरी के साथ ही केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता 53% से बढ़कर 55% हो जाएगा. इस बढ़ोतरी का उद्देश्य मुद्रास्फीति को कम करने में मदद करना और 8वें वेतन आयोग से पहले कर्मचारियों के वेतन को बेहतर करना है.

इससे पहले जुलाई 2024 में केंद्र सरकार ने डीए में बढ़ोतरी की मंजूरी दी थी. पिछले बार DA 50% से बढ़ाकर 53% की गई थी. ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) में 2% की बढ़ोतरी को मंजूरी दी है. इस संसोधन के साथ ही डीए 53% से बढ़कर 55% हो जाएगा.

Fatty Liver: ऐसे करें डाइट में शामिल…….’आंवला और अदरक के सेवन से फैटी लिवर लक्षणों को कर सकते हैं रिवर्स…..

क्या है महंगाई भत्ता?

महंगाई भत्ता (डीए) सरकारी कर्मचारियों को महंगाई की भरपाई करने और यह सुनिश्चित करने के लिए दिया जाने वाला वित्तीय लाभ है कि उनका वेतन बढ़ती जीवन लागत के अनुरूप बना रहे. जबकि मूल वेतन हर 10 साल में वेतन आयोग द्वारा निर्धारित किया जाता है. महंगाई भत्ता कर्मचारियों को महंगाई को मैनेज करने में मदद करने के लिए समय-समय पर एडजस्टमेंट सुनिश्चित करता है.

पेंशनर्स को भी इसका लाभ मिलता है, क्योंकि उनकी पेंशन पर DA लागू होने से वृद्धावस्था में वित्तीय सहायता मिलती है. हालांकि, इसका एक दूसरा पहलू यह भी है कि DA में बढ़ोतरी से सरकारी खजाने पर अतिरिक्त भार पड़ता है, जिससे सरकार के वित्तीय प्रबंधन पर प्रभाव पड़ सकता है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर